क्या छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से बंद होंगी शराब दुकानें?.... पूर्ण शराबबंदी की खबर सोशल मीडिया में धड़ल्ले से वायरल?.... जानिए क्या है इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई.....
Will liquor shops closed Chhattisgarh from 1st April News prohibition goes viral social media Fake news alert




...
Fake News Alert: होली से पहले और होली के बाद अब तक सोशल मीडिया में एक खबर धड़ल्ले से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है की "छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी होगी।" बता दें कि यह वायरल दावा एकदम गलत है और यह पूरी फेक न्यूज़ है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। सोशल मीडिया में एक होली खबर वायरल हो रही है की 'शराब दुकान 1 अप्रैल से बंद होने वाली है।' लेकिन नयाभारत इस खबर की सच्चाई को स्पष्ट करने जा रहा है। हमारे पाठक लगातार हमसे पूछ रहे है क्या 1 अप्रैल से शराब दुकान बंद होगा? बता दें ये खबर पूरी तरह फेक न्यूज़ है।
नयाभारत जिम्मेदार नागरिकों से अपील करता है कि इस तरह की फेक न्यूज़ पर ध्यान ना दें और इस तरह की फेक न्यूज़ को बिना सच्चाई जाने सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।
होली पर कुछ पोर्टल ने होली विशेषांक खबर बनाई थी। जो वायरल हो रही है। जिसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है।