Firing in BSF camp: BSF जवान ने अपने साथी जवानों पर की अंधाधुंध फायरिंग.... ड्यूटी से नाराज बीएसएफ जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर 4 साथियों को मार डाला.... फिर खुद को मार ली गोली.... 10 से ज्यादा घायल....

Firing in BSF camp Angry with duty BSF jawan fired indiscriminately and killed four comrades

Firing in BSF camp: BSF जवान ने अपने साथी जवानों पर की अंधाधुंध फायरिंग.... ड्यूटी से नाराज बीएसएफ जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर 4 साथियों को मार डाला.... फिर खुद को मार ली गोली.... 10 से ज्यादा घायल....

Firing in Amritsar BSF camp...

Firing in Amritsar BSF camp: अमृतसर के खासा में बीएसएफ कैंप में एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर अपने चार साथियों को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोलीबारी में आरोपी समेत पांच जवानों की मौत हो गई है। अमृतसर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के खासा हेडक्वार्टर में रविवार सुबह ड्यूटी से नाराज एक जवान ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी। घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 20 किलोमीटर दूर खासा इलाके में बल के भोजनालय में हुई। Firing in Amritsar BSF camp...


अधिकारियों ने बताया कि जिन कर्मियों की मौत हुई, उनमें गोलीबारी करने वाला जवान भी शामिल है। कई जवान घायल भी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Firing in Amritsar BSF camp...घटना खासा में बीएसएफ हेडक्वार्टर की है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के एक जवान ने ही अचानक कैंप में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आसपास मौजूद अन्य जवान चपेट में आ गए। 

 

Firing in Amritsar BSF camp...किसी तरह कॉन्स्टेबल को काबू किया गया। जिन्हें गोली लगी उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मुख्यालय 144 बीएन के मेस में यह घटना हुई है। जिस जवान ने ताबड़तोड़ फायरिंग की उसका नाम सीटी सत्तेप्पा एस है। फायरिंग के समय जवान मेस में खाना खा रहे थे। 10 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।Firing in Amritsar BSF camp...