टोटल लॉकडाउन BIG NEWS: कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान.... कोई ढील नहीं.... सिर्फ जरूरी सेवाओं को इजाजत.... पीएम मोदी ने दी थी सख्ती की सलाह.... जानें ताजा गाइडलाइंस.....

टोटल लॉकडाउन BIG NEWS: कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान.... कोई ढील नहीं.... सिर्फ जरूरी सेवाओं को इजाजत.... पीएम मोदी ने दी थी सख्ती की सलाह.... जानें ताजा गाइडलाइंस.....


डेस्क। केरल में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां की विजयन सरकार ने राज्य में 3 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। केरल सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 24 और 25 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जारी गाइडलाइंस के अनुसार, 24 और 24 जुलाई (शनिवार और रविवार) को 12 और 13 जून 2021 को जारी दिशा निर्देशों के साथ पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

 

 

ईद पर तीन दिन तक पाबंदियों में छूट को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में पाबंदियों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा था कि शुक्रवार को अतिरिक्त 3 लाख जांच की जाएगी। कोरोना समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा, ''पाबंदियों में अभी छूट नहीं दी जाएगी। एक और सप्ताह के लिए पाबंदियां जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 10.8 फीसदी हो चुकी है।

 

 

पीएम मोदी ने जताई थी चिंता

 

 

16 जुलाई को छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केरल और महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। पीएम मोदी ने तीसरी लहर को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कई कदम उठाने को कहा था। पीएम ने टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका का मंत्र देते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स पर फोकस करने को कहा था। 

 

 

कोरोना के हालातों के बीच राज्य में बकरीद मनाने के लिए प्रतिबंधों में ढील देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को फटकार लगाई थी। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश राज्य सरकार के लिए एक करारा झटका है। राज्य भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, 'यह पिनराई विजयन सरकार के मुंह पर तमाचा है।'