VIDEO- FIR दर्ज होने पर CM भूपेश का तीखा तंज…. ”राजनाथ जी के बेटे के ख़िलाफ़ प्रचार करें तो इतना तो होगा ही”.... CM भूपेश ने FIR के बाद इलेक्शन कमीशन को आड़े हाथों लिया... भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं... निष्पक्षता पर भी उठाए सवाल.... देखें VIDEO......

VIDEO- FIR दर्ज होने पर CM भूपेश का तीखा तंज…. ”राजनाथ जी के बेटे के ख़िलाफ़ प्रचार करें तो इतना तो होगा ही”.... CM भूपेश ने FIR के बाद इलेक्शन कमीशन को आड़े हाथों लिया... भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं... निष्पक्षता पर भी उठाए सवाल.... देखें VIDEO......

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की मेरी अपनी सुरक्षा का घेरा, उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा और फिर मीडिया के दर्जनों साथी। उस पर गांव की तंग गलियां और लोगों का कांग्रेस के प्रति उत्साह। कुल जमा चार लोग मेरे साथ थे पर भीड़ दिखने लगी। और मा. राजनाथ जी के बेटे के ख़िलाफ़ प्रचार करें तो इतना तो होगा। उत्तर प्रदेश के दादरी विधानसभा में प्रत्याशी दीपक भाटी चोटीवाला जी के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। यूपी के नोएडा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर कार्रवाई के बाद निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'यदि मुझ पर कार्रवाई की गई तो अमरोहा में बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं हुई। निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखना चाहिए, अभी शुरुआत में निष्पक्षता नहीं दिखाई दे रही तो आखिरी में हम क्या उम्मीद करेंगे?

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'मेरे साथ प्रत्याशी, ज़िला कमेटी के अध्यक्ष,15-20 सुरक्षा के कर्मी, यूपी पुलिस और 30-40 संख्या में पत्रकार लोग थे तो फिर मुझ पर ही FIR क्यों? और हम चुनाव प्रचार कैसे करें फिर? निर्वाचन आयोग को फिजिकली बताना चाहिए कि ऐसे चुनाव प्रचार होगा। तो फिर हम वैसे करेंगे।' भूपेश बघेल नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार अभियान चलाया था। इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ दिखाई दी थी, जिसे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया। इसके चलते भूपेश बघेल के खिलाफ कार्रवाई की गई।