राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत जिला इकाई कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 13 मई 2023 शनिवार को विकासखंड पाली के ग्राम कपोट में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन समाज के ये पदाधिकारी रहे मौजूद पढ़े पूरी खबर




राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत जिला इकाई कोरबा में सम्मान
समारोह का आयोजन किया गया शुभारंभ संत गाडगे महाराज के तैल चित्र पर पूजा अर्चन कर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंच पर विश्राम निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष कांशीराम रजक जी राष्ट्रीय सचिव च घूरसाय निर्मल कर प्रदेश संरक्षक डॉक्टर बीपी निर्मलकर जिलाध्यक्ष जिला कोरबा श्री कुंज राम निर्मलकर जी संरक्षक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण वरिष्ठ समाजसेवी का माल्यार्पण से स्वागत स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संरक्षक श्री कुंज राम निर्मलकर जी के द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं समाज का संगठनात्मक परिचय से शुभारंभ हुआ तत्पश्चात जिलाध्यक्ष डॉक्टर बी आर निर्मलकर जिले जिला कोरबा द्वारा समाज हित में किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में समाज के द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा अभियान एवं संगठनात्मक कार्य रचनात्मक कार्य संस्कारि कार्य का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया सम्मान समारोह के मुख्य केंद्र बिंदु रहे श्री ध्रुव साए रजक शिक्षक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काशिक्षा के प्रति विशेष लगा वसमाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से शतक चिंतन करते हुए अपनी संस्था एवं ग्राम वह समाज के छात्र छात्राओं को विशेष कोचिंग देकर विशेष अध्ययन अध्यापन कराने के कारण बच्चे प्रतिभावान छात्र के रूप में चिन्ह अंकित हुए इस उपलब्धि के लिए श्री घूरसायरजक जी को समाज के एवं ग्राम वह आसपास क्षेत्रों के गणमान्य जनों के द्वारा साल श्रीफल प्रतीक चिन्ह वेट पर शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे शिक्षा अभियान की उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया पश्चात जिन छात्र-छात्राओं ने विशेष उपलब्धि हासिल कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त यह है उनको भी प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर ने अपने संबोधन में कहा कि ,"शिक्षा ही वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़े गा"शिक्षा मैं ही सर्वांगीण विकास व्यक्ति समाज और राष्ट्र का सन्निहित है इस लिए संत गाडगे महाराज जी के बताए मार्ग पर चलकर शिक्षा को हथियार बनाकर ही हम और हमारा समाज सर्वांगीण विकास कर सकता है। शिक्षा से ही हम अपने अधिकार और कर्तव्यों का उचित निर्वहन कर सकते हैं बड़ों के प्रति सम्मान छोटो के प्रती स्नेह का भाव शिक्षा से ही प्राप्त होता है घूरसाय रजक जी का जो विशेष सम्मान किया गया है वह उनके शिक्षा के द्वारा उत्पन्न सोच का ही परिणाम है कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का उचित पालन करके यह सम्मान प्राप्त किया है।
समाज सामाजिक संगठन प्रति भी हमें एकजुट होकर काम करना है ताकि संगठन में मजबूती आए और हम अपने समाज को अन्य संगठित समाज की भांति सर्वोच्च स्थान पर स्थापित कर सकें राष्ट्रीय सचिव काशीराम रजक जी एवं परसराम जीने भी अपने उद्बोधन में समाज हित में अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज के वरिष्ठ ओं के मार्गदर्शन में पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर बीआर निर्मलकर जीने अति शीघ्र राष्ट्रीय रजक महासंघ के जिला इकाई कोरबा की कार्यकारिणी गठन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन करने की बात कही जिला कोरबा के प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय रजक महासंघ की इकाई गठित करने की बात कहीं गए कार्यक्रम को घूरसायनिर्मलकर संरक्षक जी के विशेष मार्गदर्शन पर किया गया इस अवसर पर जिला कोरबा के सभी इकाई के पदाधिकारी महिलाएं पुरुष वबच्चे छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।