श्री रायपुर सीमेंट में ग्रामीणों का हंगामेदार धरना प्रदर्शन: रोजगार एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए सीमेंट संयंत्र के गेट पर धरना...नहीं मिला रोजगार ,सयंत्र की वादाखिलाफी के कारण ग्रामीणों मे जबरदस्त आक्रोश...पढ़िए ग्रामीणों की प्रमुख माँग….
villagers-picketing-demonstration-in-shri-raipur-cement-a-sit-in-at-the-gate-of-the-cement-plant-for-employment-and-basic-facilities-agricultural-land-becoming-barren




.............
संयंत्र की मनमानी: गाँव की जमीन पर अवैध कब्जा कर सयंत्र ने बना लिया है अपना क्लिंकर गेट
बलौदाबाजार (देवेश साहू) - जिले के ग्राम खपराडीह स्थित श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के रीति नीति एवं वादाखिलाफी से आक्रोशित हो कर संयंत्र से लगे हुए गाँव करही के सैकड़ो ग्रामीणों ने रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को सीमेंट प्लान्ट के मेन गेट का घेराव कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया व कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है की यदि श्री सीमेंट सयंत्र एवं जिला प्रशासन ने हमारी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण नहीं किया तो हम श्री सीमेंट संयंत्र के मुख्य द्वार को बंद कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि 8 वर्ष पूर्व सयंत्र स्थापना के समय हमें विकास एवं रोजगार के बड़े बड़े सब्जबाग दिखा कर हमारी खेती की जमीनों का संयंत्र ने अधिग्रहण कर लिया, हमें लुभावना वादा किया गया कि सयंत्र स्थापना से हमारे गाँव का चहुमुंखी विकास होगा,ग्रामीणों को स्थायी रोजगार मिलेगा लेकिन 8 साल बाद भी हमारे गाँव के मात्र 10 ग्रामीणों को ही अस्थायी रोजगार मिला हैं, हमारा गाँव जिसे श्री सयंत्र ने गोद लिया हैं मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहा हैं, गाँव के युवा बेरोजगार हैं अब तो हमारी खेती की जमीनें भी हमारे पास नहीं हैं तो अब हम क्या करें?
विकास के नाम पे हमें सिर्फ सीमेंट संयंत्रों का प्रदूषण ही मिला हैं, हमारा भूजल स्तर लगातार गिरते चला जा रहा हैं पेयजल संकट खड़ा हो गया हैं, निस्तारी के तालाब दूषित हो गए हैं, गाँव मे तरह तरह की बीमारियां हो रही हैं, दिन रात डस्ट गिरती रहती हैं सड़को पर फ्लाई एस की डस्ट उड़ती रहती हैं, चौबीसों धंटे का शोर बना रहता हैं, संयंत्र स्थापना के बाद से हमारी सड़को पर बेलगाम बड़ी बड़ी ट्रके दौड़ती रहती हैं जीवन एकदम असुरक्षित हो गया हैं हमारा ग्रामीण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए जिला कार्यालय बुलाया हैं
ग्रामीणों की समस्या
◆विजय वर्मा
स्थानीय निवासी,ग्राम करही
सयंत्र स्थापना के समय हमें लिखित मे रोजगार का आश्वासन दिया गया था परंतु आज भी गाँव के सारे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, गोद गाँव होने के बावजूद भी गाँव मे विकास कार्य नहीं हो रहे हैं, सीमेंट सयंत्र प्रबंधन की उदासीनता एवं पक्षपातपूर्ण रवैया के कारण हमारा ग्राम पिछड़ा हुआ हैं अगर यही स्थति बनी रही तो "ग्राम करही, कही का नहीं रहेगा ...
--------------
◆आदित्य बघेल
बेरोजगार युवा, ग्राम करही
सीमेंट सयंत्र की खदानों के कारण गाँव का जल स्तर बहुत नीचे गिर गया हैं, हमारे गाँव के जलाशय सीमेंट सयंत्रों के रसायनों के कारण दूषित हो गए हैं, रासायनों के कारण गाँव के बोर के पानी से भी रसायनों की दुर्गंध आती हैं।
--------------
◆नीरज वर्मा
बेरोजगार युवा ग्राम करही
विगत 8 सालों से सीमेंट संयंत्र द्वारा हमें सिर्फ झूठा आश्वाशन दिया जा रहा हैं, हमें कहा गया की हम 85% युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन इन 8 सालों मे हमारे गाँव के मात्र 10 लोगो को ही रोजगार मिला हैं।
पढ़िए क्या कहते है जिम्मेदार
◆टी.आर. महेश्वरी,
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,सिमगा
ग्रामीणों से बात हुई हैं और प्रशासन की तरफ से उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया हैं, जिसके लिए आगामी सोमवार को 4 बजे जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सीमेंट सयंत्र एवं ग्राम करही के ग्रामीणों के मध्य बैठक आयोजित कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा