CG 60 लाख का गांजा पकड़ाया: टैंकर के अंदर छिपाकर धड़ल्ले से गांजा तस्करी.... 3 क्विंटल से ज्यादा का गांजा जप्त.... अंतरराज्यीय तस्कर UP का आरोपी गिरफ्तार.... गांजा छिपाने का तरीका जान हो जाएंगे हैरान......




........
डेस्क : कवर्धा में मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास पकड़ा गया है। ये ट्रैक्टर में पानी टैंकर के अंदर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया है। मामला जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र का है.।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर रायपुर की तरफ से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के जबलपुर की ओर जाने वाले हैंं। इसके बाद पुलिस ने रायपुर-जबलपुर रोड पर चिल्फी में एमपी बॉर्डर के पास बैरिकेडिंग कर आने-जाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस एक-एक कर वाहनों की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को एक ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उस ट्रैक्टर को रोक लिया।
कई बोरों में भरा था गांजा
टैंकर की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में गांजा रखा हुआ था। कई बोरों में सिर्फ गांजा की गांजा था। पुलिस ने इस टैंकर से 3.1 क्विटल गांजा जब्त कर लिया। इस गांजे की कीमत 60 लाख रुपए है। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर सवारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एक ने अपना नाम दिनेश बढ़ई (27), दूसरे ने अपना नाम नंदराम बढ़ई (25) बताया। दोनों उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं।
उत्तरप्रदेश के झांसी में खपाने की थी तैयारी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह गांजा रायपुर की तरफ से लेकर आ रहे थे। वह इस गांजे को झांसी के अलग-अलग इलाकों में खपाना चाहते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के अलावा उनसे ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है।