CM भूपेश के बेटे की सगाई PHOTOS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की ख्याति के साथ हुई सगाई.... शादी 5 को.... भाटापारा से है बहू.... जानिए कौन हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की होने वाली बहू ख्याति.... देखें तस्वीरें.....




...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की आज ख्याति वर्मा के साथ सगाई रस्म संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित परिवारजनों तथा अतिथियों ने उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी। सीएम बघेल ने खुद मेहमानों की अगुवानी की। पुत्र चैतन्य की सगाई भाटापारा रहवासी ख्याति वर्मा के साथ तय हुई है। सगाई के बाद 5 फरवरी के शादी होगी। बहू की स्कूलिंग भाटापारा और ग्रेजुएशन रायपुर से हुआ है। वहीं उन्होंने पीजी भिलाई से पास आउट किया है। वहीं मुख्यमंत्री के सुपूत्र चैतन्य बघेल की स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई भिलाई से ही पूरी हुई है और वे वर्तमान में कृषि का काम कर रहे है।
भाटापारा से ताल्लुकात रखने वाली ख्याति रायपुर में रहती हैं। वे एमबीए हैं। उनके दादा भाटापारा के प्रोग्रेसिव फार्मर रहे। ख्याति भाटापारा के किसान परिवार से संबंध रखतीं हैं। आज सगाई कार्यक्रम में स्पीकर चरणदास महंत, मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के सदस्य, चुनिंदा विधायक, एडवाइजर टू सीएम, चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन समेत कई आईएएस, आईपीएस मौजूद थे। इस दौरान उन्हें बधाई देने मंत्री, विधायक मौजूद थे।