कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में 2 कमरो का लोकार्पण कल....
Inauguration of 2 rooms in Kuldeep Nigam old age home tomorrow




रायपुर 6 दिसंबर, स्व.श्री गोपाल गुप्ता जी की स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमती धर्मशीला गुप्ता जी के द्वारा कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प परिसर में 2 सर्वसुविधायुक्त कमरो का निर्माण लगभग सवा पांच लाख रुपए की लागत से करवाया गया है , दोनो कमरों में बाथरूम अटेच है । उक्त कमरों का लोकार्पण कल सुबह 11 बजे किया जाएगा एवं दोनो कमरो की चाभी वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम को सौपेंगी । श्रीमती धर्मशीला गुप्ता वर्तमान में शासकीय विद्यालय डंगनिया में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है । उन्होंने अपने स्व. पति की स्मृति में बुजुर्गों के लिए सेवा से प्रभावित होकर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम आश्रम माना कैम्प का निरीक्षण करने के उपरांत इस स्थान का चयन किया । लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि माना कैम्प नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय यादव के साथ श्रीमती धर्मशीला गुप्ता के परिजन एवं वृद्धाश्रम के पदाधिकारियों , कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा ।