खैरागढ़ उपचुनाव मतगणना LIVE: 13 हजार वोटों से आगे निकली यशोदा वर्मा.... खैरागढ़ उपचुनाव में 11वें राउंड की मतगणना पूरी.... कांग्रेस में जश्न का माहौल.... जानिए कब खैरागढ़ जिला घोषित होगा.... कैबिनेट मंत्री ने किया ये बड़ा दावा.....
Khairagarh bypoll vote counting LIVE Congress candidate Yashoda Verma BJP Komal Singh janghel




Khairagarh bypoll vote counting LIVE
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव (Khairagadh assembly by-election) के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा (Congress candidate Yashoda Verma) 11वें राउंड की समाप्ति तक 13 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं। इसके बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। वह BJP उम्मीदवार कोमल सिंह जंघेल से भारी वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी ओर JCCJ उम्मीदवार नरेंद्र सोनी, निर्दलीय प्रत्याशी विप्लव साहू से भी पीछे चल रहे हैं। नरेंद्र सोनी के साथ ही अन्य कई निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी जमानत तक बचाना मुश्किल होगा। 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे है।
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री अमरजीत भगत ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि कांग्रेस 20 हज़ार से अधिक वोटों से जीत रही है। हाल ही में हुए खैरागढ़ विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आरंभ हो गई है। आज सुबह ठीक आठ बजे चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना जारी है, जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भारी वोटों से आगे चल रही हैं। कल रविवार को ही खैरागढ़ जिला घोषित होगा। राजस्व और जीएडी विभागों के अमले को बुलाया गया।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने सारे वादे पूरे किए हैं, चाहे वो किसानों की आय में वृद्धि का मुद्दा हो या मरवाही जिला निर्माण का वादा, कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। इसका लाभ निश्चित ही खैरागढ़ उपचुनाव में देखने को मिलेगा”
खैरागढ़ के किले में किसका कब्जा होगा और छत्तीसगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगाएगी या नहीं यह अंतिम परिणाम आने के बाद पता चलेगा, फिलहाल निगाहें वोटो की गिनती पर टिकी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जैसे ही खैरागढ़ का नतीजा आएगा, हम जिला घोषित कर देंगे। इधर राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने दावा किया था कि अगर खैरागढ़ उपचुनाव हार गए तो वे इस्तीफा दे देंगे। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेस की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। गौरतलब है कि राजनांदगांव उनके प्रभार वाला जिला है जिसके अंतर्गत विधानसभा खैरागढ़ आता है।