सांदीपनी एकेडमी की सराहनीय पहल भीषड गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल एवं चिड़ियों के लिए दाना पानी की किया गया व्यवस्था पढ़े पूरी खबर




आज पेंड्री मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी की आई क्यू ए सी सेल द्वारा राहगीरों के लिए शीतल पेयजल प्रारंभ किया गया एवं पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। इस भीषण गर्मी में नेशनल हाईवे में गुजरने वाले राहगीरों के पास स्वच्छ एवं ठंडा जल मिलना काफी दिक्कत भरा होता है। महाविद्यालय के अंदर वॉटर कूलर लगा होने से शीतल जल प्राप्त होने में दिक्कत नहीं है परंतु परिसर के बाहर यह समस्या राहगीरों को एवं महाविद्यालय में प्रवेश व जानकारी लेने के लिए आए लोगों को परिसर के बाहर दिक्कत होती है। राहगीरों एवं आमजन की इसी समस्या को देखते हुए पीने हेतु शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
साथ ही महाविद्यालय के परिसर में पक्षियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें भी गर्मी में आसानी से दाना-पानी प्राप्त हो सके। यह व्यवस्था पूरी ग्रीष्मकालीन माह तक के लिए किया गया है।
इस पूरी व्यवस्था को सांदीपनी एकेडमी के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा संपन्न कराया गया एवं चतुर्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर संभाला जाएगा।