जेबीबी पान मंदिर परिवार द्वारा सुंदरकांड पाठ आज

जेबीबी पान मंदिर परिवार द्वारा सुंदरकांड पाठ आज
जेबीबी पान मंदिर परिवार द्वारा सुंदरकांड पाठ आज

भीलवाड़ा। जेबीबी पान मंदिर परिवार द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज 16 अप्रेल 2022 शनिवार रात 8:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ जेबीबी पान मंदिर सत्यम काम्प्लेक्स रोड पर रखा गया है। सुंदरकांड पाठ राघव दाधीच द्वारा एवं भजन गायन मनीष सोनी द्वारा होगा। साथ ही भगवान हनुमान को 51 किलो के केक का भोग लगाया जाएगा एवं महाआरती रात्रि 12:15 बजे की जाएगी। यह जानकारी समाजसेवी राजकुमार नवलानी (राजा बाबू) ने दी।