एबीवीपी की बनेड़ा इकाई पर नगर बैठक हुई आयोजित




भीलवाड़ा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा ईकाई पर नगर बैठक आयोजित की गई। जिला संयोजक यशोदा मंडोवरा ने बताया कि, बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष आलोक कुमार का प्रवास रहा। प्रथम सत्र में आलोक कुमार ने एबीवीपी के इतिहास के बारे में बताया एवं कार्यपद्धति एक संगठनात्मक जानकारी दी। द्वितीय सत्र मे विभाग संयोजक रौनक ने कैंपस कार्य एवं कार्यकर्ता निर्माण विषय पर बताया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं आगामी कार्यकर्मों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान नगर मंत्री हर्ष आचार्य, माया माली, पायल माली, पूजा प्रजापति, सुरेश साहू, किशन गुर्जर, आदित्य खटीक, अर्पित, प्रकाश चंद्र, रोशन, करण गुर्जर, रतन जाट, सोनू गुर्जर, दिव्यांशु शर्मा, गजानंद राव, कैलाश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।