CG- सहायक शिक्षक सस्पेंड: शराब के नशें में सहायक शिक्षक पहुंचा ड्यूटी करने.... फिर जो हुआ.... DEO ने जारी किया आदेश.... सहायक शिक्षक निलंबित......

CG- सहायक शिक्षक सस्पेंड: शराब के नशें में सहायक शिक्षक पहुंचा ड्यूटी करने.... फिर जो हुआ.... DEO ने जारी किया आदेश.... सहायक शिक्षक निलंबित......

...

गरियाबंद 2 फरवरी 2022। सहायक शिक्षक विरेन्द्र गणवीर को निलंबित किया गया है। ड्यूटी में वह नशे के हालत में उपस्थित हुआ था। जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के लिए विरेन्द्र गणवीर सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला टीमनपुर विकासखण्ड गरियाबंद का निर्वाचन सामग्री हेतु ड्यूटी लगाई गयी थी। जिसमें वह नशे के हालत में उपस्थित हुआ था। उक्त कर्मचारी का डॉक्टरी मुलाहिजा कराने पर नशे के हालत में पाने के कारण निर्वाचन कार्य में सहभागिता नही निभाई। 

उक्त कर्मचारी पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद द्वारा प्रेषित किये जाने के फलस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा विरेन्द्र गणवीर सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला टीमनपुर को तत्काल प्रभाव से 02 फरवरी 2022 को निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में संबंधित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को नियत किया गया है एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।