CG हड़ताल ब्रेकिंग: शिक्षक फेडरेशन की शिक्षा मंत्री के साथ बैठक खत्म…..सरकार के प्रस्ताव को फेडरेशन ने किया नामंजूर…..फेडरेशन की आपात बैठक में हड़ताल जारी रखने का फैसला…..

CG हड़ताल ब्रेकिंग: शिक्षक फेडरेशन की शिक्षा मंत्री के साथ बैठक खत्म…..सरकार के प्रस्ताव को फेडरेशन ने किया नामंजूर…..फेडरेशन की आपात बैठक में हड़ताल जारी रखने का फैसला…..

.......

रायपुर 28 दिसंबर 2021। 18 दिनों से चली आ रही सहायक शिक्षकों की हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। आज शिक्षा मंत्री के साथ फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के बाद हड़ताल खत्म होने के आसार थे, लेकिन शिक्षा मंत्री के साथ बातचीत के बाद फेडरेशन की आपात बैठक में 2 घण्टे की चर्चा के बाद हड़ताल को जारी रखने का फैसला लिया गया।

 

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार की बात कही थी, जिसके बाद अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा था कि फेडरेशन अपने बैठक में हड़ताल पर आखिरी फैसला लेगा।सहायक शिक्षक फेडरेशन को राज्य सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव को ठुकरा दिया। आज हड़ताल का 18वां दिन था, पहले 11 दिसंबर से सहायक शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी थी। 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद से ही सहायक शिक्षक रायपुर के धरनास्थल पर डटे हुए थे।

 

इससे पहले 17 दिसंबर को भी सहायक शिक्षकों के साथ पहले दौर की वार्ता हुई थी, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने को लेकर बातचीत आगे नहीं बढ़ पायी। आज की वार्ता से सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो उम्मीदें भी धाराशायी हो गयी। सहायक शिक्षकों ने ऐलान किया है कि आगे भी हड़ताल जारी रहेगी।