बलिया यू.पी: में एक भैंस ने गाय के बच्चे (बछड़े) को जन्म दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां जानें क्या कहते हैं डॉक्टर?

UP.: A buffalo has given birth to a calf of a cow.

बलिया यू.पी: में एक भैंस ने गाय के बच्चे (बछड़े) को जन्म दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां जानें क्या कहते हैं डॉक्टर?
बलिया यू.पी: में एक भैंस ने गाय के बच्चे (बछड़े) को जन्म दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां जानें क्या कहते हैं डॉक्टर?

NBL, 17/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. In Ballia UP.: A buffalo has given birth to a calf of a cow.  Its video is going viral on social media.  Know here what doctors say?

UP Latest News: बलिया में एक भैंस ने गाय के बच्चे (बछड़े) को जन्म दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां जानें क्या कहते हैं डॉक्टर? पढ़े विस्तार से... 

Ballia Viral Video: यूपी के बलिया में एक भैंस द्वारा गाय के बच्चे (बछड़े) को जन्म देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला बेरुरबारी ब्लॉक के असेगा गांव का है, जहां पशुपालक के साथ ही ग्रामीण हैरान हैं और इसे भैंस को गलती से सांड का सीमेन डाला जाना बता रहे हैं और भैंस द्वारा सांड का सीमेन एक्सेप्ट कर लेने को लेकर इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.

हैरान हैं ग्रामीण

एक भैंस के साथ भूरे रंग के इस गाय के बछड़े (गाय का बच्चे) का यह वायरल वीडियो यूपी के बलिया जनपद के बेरुआरबारी ब्लॉक के असेगा गांव का है. एक भैंस ने एक भूरे रंग के बछड़े को जन्म दिया है जिसे देखकर गांव के लोग और खुद पशुपालक भी हैरान और आश्चर्य में पड़े है. इस वायरल तस्वीरों में काले रंग की भैंस के साथ भूरे रंग का एक बछड़ा दिखाई दे रहा है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है.

पशुपालक की मानें तो यह तो आश्चर्यजनक है कि भैंस ने बछड़े को जन्म दिया है जबकि इसे पाड़े (भैंस का बच्चा ) देना चाहिए. इसे लेकर हम लोग हैरान हैं. जब हमने डॉक्टर ने सलाह ली तो डॉक्टर ने बताया कि इसमें सांड का सीमेन पड़ गया है, भैस का सीमेन नहीं पड़ा है. जबकि भैंस को साड़ का सीमेन एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए लेकिन या कुदरत का करिश्मा है कि भैंस ने बछड़े को जन्म दिया है

जानें क्या कहते हैं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी?

वहीं जब इस वायरल वीडियो में भैंस द्वारा गाय के बछड़े को जन्म देने की सच्चाई जानने के लिए जब मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेरुरबारी ब्लॉक का यह मामला संज्ञान में आया है

वहां पर हमारे स्थानीय चिकित्साधिकारी ने उसे देखा और बताया कि मैं इसका खंडन करता हूं. वह भैंस का ही बच्चा है. इसके सारे फीचर भैंस से मिलते जुलते हैं. भैंस के बच्चे और भैंस के बहुत सारे ब्रीड भूरे रंग के होते हैं.