CG IAS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश.....इन्हें बनाया गया एससीईआरटी में एमडी…वही 2015 बैच के ये IAS बने स्वास्थ विभाग में डिप्टी सेकेट्री... देखिए आदेश…….

CG IAS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश.....इन्हें बनाया गया एससीईआरटी में एमडी…वही 2015 बैच के ये IAS बने स्वास्थ विभाग में डिप्टी सेकेट्री... देखिए आदेश…….

रायपुर, 18 अक्टूबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इस कड़ी में पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी राजेश सिंह राणा को एससीईआरटी के प्रबंध संचालक बनाए गए हैं | एससीईआरटी के संचालक डी राहुल वेंकट को उपसचिव, और ओएसडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है। विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।