CG बड़ी खबर: WCCB की बड़ी कार्रवाई.... 4 तेंदुए और 1 शेर की खाल जब्त.... 6 तस्कर गिरफ्तार.... नाखून और दांत भी जब्त....




गरियाबंद। 4 तेंदुए, एक शेर की खाल, नाखून व दांत के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं। ओडिशा और गरियाबंद वन विभाग की संयुक्त टीम ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की निगरानी में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तेंदुए और शेर की खाल तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की पहली बड़ी कार्रवाई है।
कालाहांडी इलाके में दबिश देकर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने तेंदुए की 4 और शेर की 1 खाल के साथ 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा नाखून और दांत भी जब्त किए गए हैं। ओडिशा सीमावर्ती इलाके से तेन्दुए की खाल गरियाबन्द जिले में पकड़े गए थे। जबलपुर में मौजूद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को वन्य प्राणी खाल की तस्करी की लगातार जानकारी मिल रही थी। क्राइम बोर्ड के अफसर विपिन चतुवेर्दी के नेतृत्व में गरियाबन्द के अलावा ओडिशा के नूवापडा और कालाहांडी जिले के वन अफसरों की सयुंक्त टीम बना कार्रवाई की गई।
टीम के सदस्य व्यापारी बनकर तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। भवानीपटना डिवीजन के जारिंग इलाके में टीम ने 4 तस्करों को 2 तेंदुए और 1 सावक तेंदुए की खाल के साथ दबोच लिया। यंहा नाखून और दांत भी मिले। शाम ढलने से पहले टीम इसी तरह रामपुर रेंज में जाल बिछाई। जहां 2 तेंदुए और 1 शेर की खाल के साथ 2 आरोपी दबोचे गए। सभी आरोपियों को भवानीपटना डिवीजन ऑफिस में लाया गया। जहां कार्रवाई जारी है। जब्त खाल की संख्या बढ़ने के संकेत भी दिए गए हैं।