देश की जांच एजेंसियां ​​ईडी, सीबीआई, आईटी देश के कोने-कोने में छापेमारी कर देश में फैल रहे भ्रष्टाचार के अपराध पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभा रही हैं, क्या यह राजनीतिक द्वेष का हिस्सा नहीं है?

The country's investigative agencies ED, CBI, IT are

देश की जांच एजेंसियां ​​ईडी, सीबीआई, आईटी देश के कोने-कोने में छापेमारी कर देश में फैल रहे भ्रष्टाचार के अपराध पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभा रही हैं, क्या यह राजनीतिक द्वेष का हिस्सा नहीं है?
देश की जांच एजेंसियां ​​ईडी, सीबीआई, आईटी देश के कोने-कोने में छापेमारी कर देश में फैल रहे भ्रष्टाचार के अपराध पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभा रही हैं, क्या यह राजनीतिक द्वेष का हिस्सा नहीं है?

NBL, 30/03/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: The country's investigative agencies ED, CBI, IT are playing an important role in curbing the crime of corruption spreading in the country by raiding every corner of the country, is it not a part of political malice?

आज देश के हर विपक्षी दल नेताओ का एक ही आरोप  है सत्ता पक्ष के उपर, केंद्र मे बैठे उच्च जाँच एजेंसियां ED, CBI, IT जैसे जिम्मेदार एजेंसियो को केंद्र सरकार पीएम मोदी अपना कठपुतली बना कर देश के जीतने भी बीजेपी विरोधी पार्टी दल नेता है, उनके उपर यह जाँच एजेंसियां का दुरूपयोग कर हम विपक्षी दलों के नेताओ के उपर छापे मारी का कार्यवाही कर हमारे छवि खराब कर रहे हैं देश में और यह केंद्र में बैठे बीजेपी पीएम मोदी सरकार का अच्छे नियत हम विपक्षी दलों के लिए नहीं है, यह आरोप विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा पूरे देश के अंदर लगाई जा रही हैं। देश के अखबार, व टीवी न्यूज चैनलो मे पढ़ी या देखी जा रही है। 

विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा यह भी कहा जा रहा है, जहाँ बीजेपी व बीजेपी समर्थित शाषित राज्य सत्ता मे है देश के अंदर उस राज्यों में केंद्र की जाँच एजेंसियां जाता ही नहीं और खासकर बीजेपी नेताओ के उपर छापे मारी की कार्यवाही होता ही नहीं केवल और केवल बीजेपी पीएम मोदी सरकार देश के विपक्षी दलों के नेताओ के उपर ही यह केंद्र की जाँच एजेंसियो के द्वारा भ्रष्टाचार के नाम लेकर लगाम लगाने का काम करता है, जैसे बीजेपी दल में कोई भ्रष्टाचारी नेता है ही नहीं बस हम विपक्षी दलों के नेता ही इस देश में चोर लुटेरे है, बाकी बीजेपी के नेता दूध के धुले है और बीजेपी में शामिल हो जाता वह भी सही है साफ पाक है, बाकी हम विपक्षी नेता सब चोर है, जाँच एजेंसियो के नजरो में ऐसा आरोप विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा केंद्र सरकार पीएम मोदी के उपर लगा रहे है इसलिए तो हम विपक्षी दलों के नेताओ के उपर केंद्र की जाँच एजेंसियां पीछे पड़ा है। 

अब पूरे देश के अंदर एकजुट होकर विपक्षी नेताओ के द्वारा अडानी ग्रुप एण्ड कंपनी व केंद्र की जाँच एजेंसियो के उपर आरोप लगा कर आवाज उठा रहे है, बीजेपी व केंद्र के सत्ता में बैठे पीएम मोदी सरकार के उपर सिकंजा कस रहे हैं, यहाँ तक संसदीय कार्य तक को भी चलने नहीं दे रहे हैं विपक्षी पार्टि दलों के नेताओ के द्वारा और इससे देश का ही नुकसान कर रहे हैं विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा जो कई अहम योजना देश हित में था वह भी ठप्प हो गया है और इन्ही सब मुद्दों को सीढ़ी बनाकर विपक्षी दलों के नेता केंद्र सरकार को घेर रखा है जो इस दृश्य को पुरा देश देख रहा है। 

एक तरफ केंद्र सरकार पीएम मोदी इन विपक्षी दलों के नेताओ की एकजुटता को लेकर बोल रहा है, की सभी भ्रष्टाचारी एक होके देश के कोर्ट व देश के जाँच एजेंसियां के उपर सवाल उठा रहे हैं, विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा कितना भी जोर लगा ले यह जाँच अभियान रुकने वाला नहीं है, पूर्व की सरकार खाना पूर्ति के नाम पर इन जाँच एजेंसियो का उपयोग ना के बराबर कार्यवाही करवाया जाता था इन भ्रष्टाचरियों के उपर जो पूरे देश को खोखला कर दिया है, और अब इन जाँच एजेंसियो के उपर वर्तमान सरकार का कोई दबाव नहीं है, ना ही हम इनको बोलते है कि विपक्षी दलों के नेताओ के उपर सिकंजा कसो यह जाँच एजेंसियां स्वतंत्र है वह हमारे सरकार में बैठे मंत्री व बीजेपी नेताओ के उपर भी जाँच एजेंसियां जाँच कर सकती है, इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन देश में अब भ्रष्टाचारियों को बक्सा नही जायेगा, और देश को विकास की राह पर हम सभी देशवासियों को मिलकर ले जाना होगा, विपक्षी दलों के नेताओ को जो करना है करते रहे, लेकिन इन जाँच एजेंसियां का कार्यवाही अब थमने वाला नहीं है। 

पीएम मोदी सरकार की कड़ी चेतावनी व देश के जाँच एजेंसियो को देख कर विपक्षी दलों के नेताओ व खुद उनके बीजेपी में बैठे नेताओ का भी रात का नींद उड़ गया है, और पूर्ण ईमानदारी के साथ जाँच एजेंसियां अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, और देश के हर क्षेत्र में अपना मजबूत इरादो से देश में फैले भ्रष्टाचारियों के उपर सिकंजा कस रही है, जिसका समर्थन संपूर्ण राष्ट्र के लोगों को करना चाहिए ताकि इन जाँच एजेंसियां का मनोबल बढ़ा रहे और उनके द्वारा देश के विकास में गति आ सके और हमारे देश उन्नति के राह में चलकर पूरे विश्व के देशों में उन्नत शील देश कहलाये भ्रष्टाचार मुक्त भारत कहलाये और जो भी इन जाँच एजेंसियां के उपर आरोप लगा रहे हैं उन नेताओ के गिरेबां को जरूर झाँक कर देखना चाहिए देश वासियों को कितना ईमानदार है इन सब तब आप इन लोगों को अपना समर्थन दे अन्यथा आप समर्थन भ्रष्टाचरियों को देकर आप देश के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और देश को खोखला करने के लिए आप योगदान दे रहे हैं, ऐसा देश वासियों के द्वारा समझा जायेगा। इन सब भ्रष्टा लोगों को रोकने वाले जाँच एजेंसियां का सहयोग करे और राष्ट्र भक्त बने सच्चे मन से देश सेवा करे ताकि गर्व से हम कह सके सबल भारत के हम वासी हैं।