LED बल्ब में भीषण विस्फोट: बाप-बेटी गंभीर रूप से घायल.... इलाज जारी.... विस्फोट से मचा हड़कंप......

Massive explosion in LED bulb The explosion created a stir father and daughter seriously injured

LED बल्ब में भीषण विस्फोट: बाप-बेटी गंभीर रूप से घायल.... इलाज जारी.... विस्फोट से मचा हड़कंप......

...

Massive explosion in LED bulb: LED बल्ब (LED bulb) में भीषण विस्फोट (Massive explosion) हो गया। विस्फोट से हड़कंप (stir) मच गया। बाप-बेटी (father and daughter) गंभीर रूप से घायल (severely injured) है। एलईडी बल्ब (LED bulb) से बिजली (electricity) की काफी बचत होती है। ट्रेडिशनल बल्ब के मुकाबले इनकी कीमत ज्यादा जरूर होती है, लेकिन ड्यूरेबलिटी और बिजली खर्च में कमी से यह बेहद किफायती साबित होते हैं। बेहद चौंकाने वाला मामला (shocking case) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले से सामने आया है।

 

एलईडी (LED Bulb) बल्ब में भीषण विस्फोट (Massive explosion) की घटना से हड़कंप (stir) मच गया। हादसे में बाप-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज (Treatment) के लिए जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज (Treatment) जारी है। मामला संभल के बहजोई कोतवाली के गांव मदारा का है। जहां कूड़े में एक बच्ची को थैले में रखा एलईडी बल्ब (LED bulb) और बिजली का बोर्ड मिला। 

 

बताया जा रहा है कि बच्ची ने एलईडी (LED) बल्ब और बिजली का बोर्ड को घर लेकर आ गई। इस दौरान जब उसके पिता ने बोर्ड को बिजली में लगाया तो बल्ब में भीषण विस्फोट (Massive explosion) हो गया। विस्फोट की तेज आवाज से गांव में हड़कंप (stir) मचा गया। हादसे में गोपाली और उसकी पुत्री गंभीर घायल हुए हैं। घटना सामने आने के बाद पुलिस मौन धारण की हुई है। पीड़ित गोपाली के अनुसार बल्ब में बारूद जैसा दिख रहा था।