OMG: प्राइवेट पार्ट में 52 जिंदा सांप और छिपकलियां छुपाकर ले जा रहा था शख्स.... ऐसे पकड़ा गया.... अधिकारी ने जैसे ही पकड़ा तो....
Viral News The truck driver was carrying 52 live snakes hiding near the genitals was caught like this प्राइवेट पार्ट में 52 जिंदा सांप और छिपकलियां




...
Viral News: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसी ख़बरें सामने आती है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाते है। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में सीमा सुरक्षा अधिकारियों की नजर से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति के कपड़ों में छिपा कर रखे गए 52 जिंदा छिपकली और सांप बरामद किए गए हैं। ट्रक ड्राइवर तस्कर को अमेरिकी पुलिस ने पकड़ा है। यह तस्कर अपने प्राइवेट पार्ट के पास पैंट में एक जगह कुछ दुर्लभ जीवों को छिपाकर ले जा रहा था। आरोपी शख्स ट्रक चलाकर मैक्सिको से लगती सीमा पर पहुंचा।
उस समय जब अधिकारी उसकी जांच कर रहे थे तो उनको कुछ शक हुआ। इसके बाद जब उसकी गहनता से जांच की गई तो अधिकारी हैरान हो गए। उस शख्स के प्राइवेट पार्ट के पास पुलिस को यह सब मिला। इस शख्स ने बड़े ही अचरज भरे तरीके से उसे छिपाया हुआ था। अधिकारियों ने उसके पैंट के पास से कुछ छोटे छोटे थैलों में 52 जिंदा सांप छिपा रखे थे। इतना ही नहीं इन थैलों में कुछ छिपकलियां भी मौजूद थीं। अधिकारियों ने इन थैलों को पैंट के पास से निकाला। बताया गया है कि शख्स के पास नौ सांप और लगभग 43 सींग वाली छिपकलियां भी जब्त की गईं हैं।
इनमें से कुछ विलुप्त प्रजाति की छिपकलियां हैं। घटना के बाद अधिकारियों ने आरोपी शख्स को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शख्स की उम्र 30 वर्ष है और वो अमेरिका का नागरिक है। फिलहाल उस शख्स को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है और उसके पास से जब्त किए गए सभी जीव भी संबंधित विभाग को भेज दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस शख्स के पास नौ सांप और लगभग 43 सींग वाली छिपकलियां भी जब्त की गईं।