Up News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे जुगनू वालिया की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की, 25000 के इनामी थे बदमाश।

Up News: Action was taken to attach the property of Jugnu Walia, the henchman of Bahubali Mukhtar Ansari, the crooks were rewarded 25000.

Up News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे जुगनू वालिया की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की, 25000 के इनामी थे बदमाश।

 NBL, 17/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. उत्‍तर प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही पुलिस ने माफिया और गुंडों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. बुधवार को ही यूपी पुलिस ने बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे जुगनू वालिया की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की, पढ़े विस्तार से...। 

पुलिस के मुताबिक, कुख्यात आरोपी जुगनू वालिया एक रेस्टोरेंट संचालक की हत्या के मामले में फरार चल रहा है और उस पर 25 हजार रुपए का नाम घोषित है। 

बीते साल अक्टूबर महीने में रेस्टोरेंट संचालक जसविंदर सिंह रोमी की जुगनू वालिया ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दूसरे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर न होने वाले फरार आरोपी जुगनू वालिया के की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया। 

इससे पहले भी लखनऊ पुलिस जुगनू वालिया पर कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने बीते साल वालिया की 2.25 करोड़ की आठ लग्जरी कारों को जब्त किया था। 

गौरतलब है कि जुगनू वालिया का आका मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है. यूपी में बिकरू कांड के बाद से ही मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अतीक अहमद यूपी पुलिस के रडार पर हैं. मुख्तार के कई करीबियों और रिश्तेदारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही असलहे थाने के मालखाने में जमा करा लिए थे। 

उधर, यूपी पुलिस की कार्रवाई में गत मंगलवार को ही गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक बदमाश को गोली लगी थी. दरअसल, पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश हमला करके भागने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया।