सूरत गुजरात: कॉलेज के छात्रा की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी फेनिल को विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.

student to death, has been sentenced to death by a special court.

सूरत गुजरात: कॉलेज के छात्रा की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी फेनिल को विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.
सूरत गुजरात: कॉलेज के छात्रा की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी फेनिल को विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.

NBL, 05/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Surat Gujarat: Fenil, accused of stabbing a college student to death, has been sentenced to death by a special court.

अहमदाबाद। सूरत में कॉलेज छात्रा की चाकू से गला रेतकर हत्या करने के आरोपी फेनिल को विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। जज विमल के व्यास ने फैसला सुनाने से पहले संस्‍कृत का एक श्लोक पढा तथा उसके बाद इस मामले को दुर्लभतम से दुर्लभ अपराध बताते हुए हत्यारे को फांसी की सजा सुनाई।

 सूरत पुलिस ने रिकार्ड 9 दिन में इस केस की जांच पूरी कर ली थी, 2 हजार 500 पेज का आरोप पत्र पेश किया गया तथा करीब 190 गवाहों के बयान कलमबद्ध किये गये। फेनिल की कम उम्र का हवाला देते हुए उसे सजा में रियायत देने की मांग उसके वकील की ओर से की गई लेकिन अपराध को देखते हुए अदालत ने उसके प्रति किसी भी तरह की नरमी दिखाने से इनकार करते हुए अधिकतम सजा का ऐलान किया।

 गौरतलब है कि सूरत के कामरेज इलाके में गत 12 फरवरी को आरोपी फेनिल गोयाणी (20)ने अपनी सहपाठी ग्रीष्मा वेकरिया (21) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर ही आरोपी को दबोच लिया था। हत्या से पहले आरोपी फेनिल हाथ में चाकू लेकर ग्रीष्मा के घर पहुंचा जहां उसे समझाने का प्रयास करने आए लडकी के चाचा सुभाष व भाई ध्रूव को चाकू मारकर घायल कर दिया था।

 इसके बाद लडकी को खींचकर घर के बाहर ले गया तथा वहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। फेनिल करीब एक साल से ग्रीष्मा को परेशान कर रहा था। लड़की के घरवालों ने कई बार उसे समझाया व शिकायत भी की लेकिन एकतरफा प्रेम में अंधे फेनिल पर इन सबका कोई असर नहीं हुआ और लगातार वह सिरफिरे आशिक की हरकतें करता रहा। विशेष जांच टीम को इसकी जांच सौंपी गई थी।

 28 फरवरी 2022 के बाद से हर दिन इस केस की सुनवाई चली। सरकारी वकील नयन सुखडवाला ने इस मामले को अति दुर्लभ बताते हुए आरोपी को इस हैवानियत के लिए फांसी की सजा की मांग की थी जबकि बचाव पक्ष के वकील जमीर शेख ने आरोपी की कम उम्र का हवाला देते हुए उसे एक बार सुधरने का मौका देने की मांग की थी।

 सरकारी वकील नयन सुखडवाला ने यहां निर्भया केस का हवाला देते हुए बताया कि उस मामले में एक आरोपी नाबालिग था लेकिन अदालत ने उसकी सजा में इस आधार पर कोई कमी नहीं की थी। सुखडवाला ने बताया कि आरोपी ने बहुत ही न्रशंस व तालिबानी तरीके से लडकी का गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया। यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया अपराध था, पुलिस ने आरोपी के पास से 2 चाकू बरामद किए जो बताता है कि उसने हत्या की पुख्ता साजिश रची थी। फेनिल ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले लडकी के कॉलेज व घर की रेकी की तथा इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त को बताया कि आज वह ग्रीष्मा के घर पर कुछ बडा करने वाला है। उसने इंटरनेट पर एके47 रायफल के बारे में भी जानकारी लेनी चाही थी। जो उसकी मानसिकता को दर्शाता है