ड्राइविंग लाइसेंस-आधार-पासपोर्ट में कैसे सुंदर दिखें?..... इस लड़की ने किया खुलासा.... बताई शानदार तकनीक.... करना होगा बस ये काम.... आधार-पासपोर्ट और DL में कैसे दिखें खूबसूरत?.... पढ़िए.....
How to look beautiful Aadhar Card Voter ID Passport DL Social Media girl told great technique




...
How to look good: आधार कार्ड (Aadhar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (DL), वोटर आईडी कार्ड में तो ऐसी अजब गजब तस्वीर आती है लोग खुद को भी पहचान नहीं पाते। ऐसे मुश्किलों के बीच अमेरिका की एक महिला ने इस समस्या का समाधान बताया है। एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लोगों को बताया है कि ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स में सुंदर कैसे दिखा जा सकता है? अपनी बात साबित करने के लिए उसने अपने आईडी की तस्वीरें भी शेयर की। उसके पासपोर्ट की फोटो देख तो लोग वाकई हैरान हैं। यूजर ने बताया कि उसने ऐसा सिर्फ एक आसान सी ट्रिक के जरिए कर दिखाया।
लड़की ने आईडी में सुंदर दिखने का सबसे आसान तरीका शेयर किया। उसने बताया कि 2016 में जब उसे पासपोर्ट के लिए तस्वीर क्लिक करवानी थी, तब उसने दिमाग लगाया और ऑफिस में नकली लैशेस लगाकर वहां पहुंची। तब उसने नकली लैशेस के साथ अपने बालों को स्टाइल कर थोड़ा सा लाइट मेकअप किया था। इस तरह वो अपने पासपोर्ट के लिए परफेक्ट तस्वीर खिंचवाने में कामयाब रही। लड़की के डॉक्युमेंट्स में लोग अपने अपने हिसाब से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा कि ऐसा नहीं हो सकता।
सरकारी दस्तावेजों में सुंदर दिखना किसी चमत्कार से कम नहीं है। वहीं कई लोगों ने उसके पासपोर्ट की फोटो को ही फेक बताया तो कुछ यूजर्स ने इस आईडी को ही फेक बताया। कई पुरुषों ने तो इसे एकदम बकवास आईडिया करार दिया है। फिलहाल तो इस लड़की का पोस्ट वायरल है और लाखों लोग उसका वीडियो देख चुके हैं। अपने लुक्स को लेकर हर कोई कॉन्शियस रहता है। लड़की हो या लड़का, सुंदर दिखने की चाहत भला किसे नहीं होती है खासकर तस्वीरों की बात हो तो सोशल मीडिया पर डीपी बदलनी हो या सरकारी दस्तावेजों की फोटो हर किसी की यही चाहत होती है कि वो खूबसूरत दिखे।