CG-3 शिक्षक सस्पेंड: शिक्षकों पर गिरी गाज...इस मामले में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को किया गया निलंबित…देखिए आदेश…

छ्त्तीसगढ़ में अलग अलग जिले में कार्य मे लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। CG-3 teacher suspended: Teachers were suspended for negligence in this matter

CG-3 शिक्षक सस्पेंड: शिक्षकों पर गिरी गाज...इस मामले में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को किया गया निलंबित…देखिए आदेश…
CG-3 शिक्षक सस्पेंड: शिक्षकों पर गिरी गाज...इस मामले में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों को किया गया निलंबित…देखिए आदेश…

CG-3 teacher suspended: Teachers were suspended for negligence in this matter

नया भारत डेस्क : छ्त्तीसगढ़ में अलग अलग जिले में कार्य मे लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। शासकीय प्राथमिक शाला तारमपारा कडेनार के प्रधान पाठक संजय कुमार डोंगरे और शासकीय प्राथमिक शाला नडपल्ली उसूर के सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। संजय कुमार जहां स्कूल से लंबे समय से गायब थे, वहीं प्रवीण कुमार पर आरोप था कि वो शराब पीकर स्कूल आते हैं।


वहीं रायपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला साल्हे कुसुमकरा के शिक्षक धर्मेंद्र देव रामटेक को संयुक्त संचालक ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। आरोप है कि धर्मेंद्र देव रामटेके ने बीईओ और एबीईओ के खिलाफ सोशल मीडिया ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 7 मार्च को शिक्षक को लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध उग्र आंदोलन के लिए उकसाने का आरोप है। रामटेके को बीईओ कार्यालय मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में अटैच किया गया है।  

7915-E66-E-99-D3-4-F36-A41-A-ED8-C0-FEA4312
699-CEA4-B-B8-B7-4-F19-AC8-B-4-D9-FFD041148
C58-E9280-5-C21-4746-AF72-ED719-EB5310-F