*मितानिन दिवस पर किया गया मितानिनों का सम्मान ... सम्मान में मितानिनों को श्रीफल और साड़ी किया भेंट....*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
भैयाथान - भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रीपारा में मितानिनों कोआज मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में उनके कार्यशैली एवम सेवाभाव को सराहते हुए पंचायत के सरपंच , उपसरपंच , सचिव, एवम वरिष्ठजन के द्वारा मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल देकर सभी मितानिनों का सम्मान किया गया । इस सम्मान कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ जन कृष्ण दत्त तिवारी , चंद्रिका गुप्ता , शीतल गुप्ता , लालचंद शर्मा , चन्द्रसेन गुप्ता , ग्राम पंचायत दर्रीपारा के सरपंच , पारसनाथ सिंह , सचिव देवमन काशी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।