CG - चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला : NCRB दिल्ली से चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधी वीडियो अपलोड करने के संबंध में शिकायत, आरोपी को बोधघाट पुलिस गिरफ्तार कर न्यायलय में किया पेश... जानिए क्या है पूरा मामला...




चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया
जप्त संपत्ति :- दो नग मोबाइल
नाम आरोपी :- संभव घंटेला पिता सुरेंद्र मनमोहन घंटेला उम्र 37 वर्ष निवासी अडावाल खास पारा
जगदलपुर :
विवरण :-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधी वीडियो वायरल करने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि N C R B दिल्ली से चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधी वीडियो अपलोड करने के संबंध में शिकायत जांच हेतु थाना बोध घाट को प्राप्त हुआ था, उक्त शिकायत जांच क्रम में अदावल निवासी संभव घंटेला पिता सुरेंद्र मनमोहन घंटेला की संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक, शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर उपरोक्त आरोपों संभव घंटेला पिता सुरेंद्र मनमोहन घंटेला निवासी अडावाल खास पारा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग vivo तथा एक नग गूगल पिक्सल का मोबाइल को जप्त करते हुए आरोपी को पक्सो की धारा 14,15 एवं आई. टी. एक्ट की धारा 67.B के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - अरुण मरकाम
स. उ. नि. - सतीश श्रीवस्तव
आर. :- झलकु,विजय तिर्की, कामदेव