CG - चाकू दिखाकर डराने का मामला : आम लोग एवं परिवार वालों को धारदार हथियार चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले युवक को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार...




आम लोगो को धारदार हथियार चाकू दिखाकर परिवार वालों एवं आम लोगों को डराने धमकाने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज
दंतेश्वरी वार्ड का रहने वाला हैं आरोपी
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया
जप्त संपत्ति :- एक नग लोहे का धारदार हथियार चाकू
नाम आरोपी :- कृष्ण नागेश पिता योगेंद्र नागेश उम्र 22 वर्ष जाति सतनामी निवासी दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर
जगदलपुर :
विवरण :-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धारदार लोहे का हथियार चाकू लेकर आम लोगो को डराने धमकाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि दिनांक 27.04.2024 दंतेश्वरी वार्ड सतनामी भवन के पास में उपरोक्त आरोपी द्वारा लोहे का धारदार हथियार अपने कब्जे में रखकर लहराते हुए परिवार वालों एवं आम नागरिकों को डराने धमकाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही हेतु दंतेश्वरी वार्ड रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंचकर उपरोक्त आरोपी कृष्ण नागेश पिता योगेंद्र नागेश को घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे की धारदार हथियार चाकू को जप्त कर आरोपी कृष्णा नागेश पिता योगेंद्र नागेश को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में भेजा जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - अरुण मरकाम
स. उ. नि. - विष्णु देवांगन, कांतो पानी
प्र. आर. :- सोनामनी मंडावी
आर. :- झलकु,विजय तिर्की, कामदेव, प्रकाश नायक