शराब के नशे में धुत होशो हवास गवा बैठे युवक की डायल 112 के सिपाही व ड्राइवर ने बचाई जान।




कवर्धा,पंडरिया देश और प्रदेश में कड़ाके की ठंड व शीतलहर से बचने के लिए लोग एक और जहां अलाव व अपने आशियाने में मोटे-मोटे गद्दे एवं चादर का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं वही एक युवक कल रात लगभग 11:00 बजे शराब के नशे में धुत्त होशो हवास में ना रहते हुए पंडरिया बैराग पारा तहसील रोड टीवी टावर के पास नाले के अंदर घुसा हुआ घंटों पड़ा रहा जिसे C4 से सूचना मिलने पर डायल 112 के सिपाही जेठू राम साहू व चालक सुरेश चंद्राकर मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति नाली में शराब पीकर पड़ा हुआ है,आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि नशे में धुत्त व्यक्ति का नाम जीवन आहिरे उम्र 38 वर्ष ग्राम मझौली का रहने वाला है जिसे डायल 112 के सिपाही व चालक के द्वारा गंदी नाली से बाहर निकालकर गाड़ी में बिठा कर उनके घर तक छोड़ा गया डायल 112 रोजाना रात और दिन ऐसे अनेकों कार्य करते हुए नजर आती है इनकी मेहनत की जितनी सराहना करें कम है।