मठपुरैना के अखाडे़ में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सुशील सन्नी अग्रवाल

Sushil Sunny Agarwal arrived in Mathpurina's arena to encourage the players

मठपुरैना के अखाडे़ में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सुशील सन्नी अग्रवाल
मठपुरैना के अखाडे़ में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सुशील सन्नी अग्रवाल

दीपावली त्यौहार के पावन अवसर पर जय श्रीराम, जय बजरंग अखाड़ा समिति, बाड़ापारा, मठपुरैना, शहीद चंद्रशेखर आजाद, वार्ड क्रमांक-52, रायपुर के समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी, माननीय अध्यक्ष, छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां अखाड़े के उस्तादों एवं खिलाड़ियों द्वारा श्री अग्रवाल का पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा समस्त वार्ड वासियों को दीपावली एवं भाई दूज की हार्दिक बधाई दिये और अखाड़े का आनन्द का लिया गया। 

कार्यक्रम पुरूषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों द्वारा भी अखाड़े का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर माननीय अध्यक्ष महोदय ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ’’स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है’’ और अखाड़ा हमें यही सीखाती है कि खेल-खेल में स्वस्थ्य कैसे रहा जाये। अखाड़े में हमेशा पुरूष लोग ही हिस्सा लेते थे पर आज यहां बहनों को अखाड़ा करते देखकर मुझे अति प्रसन्नता हुई। श्री अग्रवाल ने अखाड़े के उस्ताद श्री मंगल साहू, श्री नोहर यादव, श्री गैंदलाल साहू जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जहां युवा लोग जिमखाने में जाना पसंद करते हैं उस दौर में भी आप युवाओं को अखाड़ा सीखा रहा है और हमारे प्राचीन भारतीय कला को जिवित रखें है इसके लिए मैं आपको सादर धन्यवाद देता हूं। 

इस अवसर पर अखाड़ा समिति के उस्ताद श्री मंगलू साहू जी, श्री नोहर यादव जी, श्री गैंदलाल साहू जी, अखाड़ा समिति के सदस्य श्री के.एल. विश्वकर्मा जी, श्री राजकुमार धीवर जी, श्री सालिक राम साहू जी, श्री प्रकाश यादव जी, श्री सुरेन्द्र साहू जी, श्री मन्नू साह जी, एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-52, रायपुर के समस्त वार्डवासी वृहद संख्या में उपस्थित थे।