मस्तूरी के कुकुर्दीकेरा में खुला भ्रस्टाचार का पोल सरपंच और सचिव ने लिखित जवाब में 30 दिन के भीतर सभी अधूरे कार्य पूर्ण कराने की कही बात ग्रामीणों ने शिकायत कर सरकारी कार्यो में लीपा पोती का लगाया था आरोप जाने पूरा मामला पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//कुकुर्दीकेरा में सरपंच और सचिव की ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर बताया था की गांव में शासन द्वारा जारी किये गए कार्यो में लीपा पोती किया जा रहा है जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जाँच कराइ और सरपंच सचिव से जवाब माँगा था जिस पर वर्तमान सचिव और सरपंच ने लिखित एफिडेविड के साथ बताया है की कुछ काम अधूरा है जिसकी पहली क़िस्त की राशि निकाली जा चुकी है और कुछ कार्य ऐसे भी है जिनको कराया जाना है इन सभी कार्यो को विगत 30 दिनों में कराने की बात सचिव रामबाबू और सरपंच महेंद्र सेन द्वारा कही गई है नहीं कराये जाने पर इन पर पंचायती राज अधिनियम के तहत उचित कार्यवाही किया जा सकता है आपको बताते चले की कुकुर्दीकेरा शुरू से ही विवादों में रहा है इससे पहले ग्रामीणों ने सरपंच पर एक सीसी रोड को कागजो पर ही बना डालने का आरोप लगा कर मोर्चा खोल दिया था अब देखना होगा ये सभी कार्य 30 दिनों में पूर्ण होता है या यहाँ भी अधिकारी ठगे जायेंगे ?
सरपंच और सचिव ने अपनी लिखित जवाब में क्या कहा है जाने मै महेन्द्र कुमार सेन उम्र 33 वर्ष पिता कौशल प्रसाद सेन जात नाई निवासी ग्राम कुकुर्दीकेरा तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी हूँ जो कि निम्न कथन शपथ पूर्वक करता हूँ -
1. यह कि मैं उपरोक्त नाम एव पते का स्थायी निवासी हूँ एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा का सरपंच हूँ। यह कि शासन द्वारा निम्न कार्य स्वीकृत किए गये है 1 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 2 स्कुल मरम्मत कार्य, 3 गौठान में वर्गी टैंक शेड निर्माण कार्य, 4 हैण्डपम्प मरम्मत कार्य (स्टेशनरी) 5 सामुदायिक भवन हरदी 6 गणेश चौक में रंगमंच ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य (हरदी) ठोस एवं तरल
अपशिष्ट प्रबंधन कार्य (कुकुर्दीकेश) 9 सामुदायिक सौचलाय निर्माण कार्य (हरदी), जो कि उक्त कार्यों को मेरे द्वारा तीस दिवस के भीतर पूर्ण करा दिया जायेगा कि यह शपथ पत्र में अपने उपरोक्त कथनों के समर्थन में संबंधित अधिकारी को निष्पादित करता हूँ।
रामबाबू गेंदले उम्र 42 वर्ष पिता मुरीत राम गेंदले निवासी ग्राम लावर तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर का निवासी हूँ जो कि निम्न कथन शपथ पूर्वक करता हूँ यह कि मैं उपरोक्त नाम एव पते का स्थायी निवासी हूँ एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा का सचिव के पद पर कार्यरत हूँ। यह कि शासन द्वारा निम्न कार्य स्वीकृत किए गये है अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य .2 स्कुल मरम्मत कार्य, 3 गौठान में वर्मी टेक शेड निर्माण कार्य, 4 हैण्डपम्प मरम्मत कार्य (स्टेशनरी .5 सामुदायिक भवन
हरदी, 6 गणेश चौक में रंगमंच ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य (हरदी) ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य 9 सामुदायिक सौचलाय निर्माण कार्य (हरदी), जो कि उक्त कार्यो को मेरे द्वारा तीस दिवस के भीतर पूर्ण करा दिया जायेगा। यह शपथ पत्र में अपने उपरोक्त कथनों के समर्थन में संबंधित अधिकारी को निष्पादित करता हूँ।