अवैध महुआ शराब पर पुलिस की कार्यवाही तालाब के पास ग्राम बालसी जुमला लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग ₹ 3000 मौके पर जप्त एक गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

अवैध महुआ शराब पर पुलिस की कार्यवाही तालाब के पास ग्राम बालसी जुमला लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग ₹ 3000 मौके पर जप्त एक गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर
अवैध महुआ शराब पर पुलिस की कार्यवाही तालाब के पास ग्राम बालसी जुमला लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग ₹ 3000 मौके पर जप्त एक गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू एवं  एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ थाना प्रभारी आशीष वासनिक की कार्यवाही आज दिनांक 27/03/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बालसी के तालाब के पास एक व्यक्ति अपने पास जुट बोरी में अवैध मंदिरा  रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते खड़ा है कि मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर अवैध शराब रेड कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के द्वारा बताए निशानदेही जगह पर व्यक्ति को अवैध मदिरा के साथ घेराबंदी कर पकड़े जाने पर उसको अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम संतु रात्रे पिता दुर्योधन रात्रे उम्र 32 साल साकिन बालसी थाना सरायपाली का रहने वाला बताया  जिसे अवैध मदिरा शराब  रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते पकड़े जाने  पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 128/ 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट  कायम कर एवम उसके  कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब  कीमती लगभग ₹3000 रूपये को जप्त कर आरोपी को  विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा  गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया  आरक्षक त्रिनाथ ग्वाल दिनेश बूडेक  व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा*