OTT Releases This Week: खत्म हुआ इंतजार! 'महारानी 3' से 'ऐ वतन मेरे वतन' तक, मार्च में OTT पर आएंगी ये 5 दमदार फिल्में-वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखें ये फिल्म....
OTT Releases This Week: The wait is over! From 'Maharani 3' to 'Ae Watan Mere Watan', these 5 powerful films-web series will be released on OTT in March, know when and where to watch these films.... OTT Releases This Week: खत्म हुआ इंतजार! 'महारानी 3' से 'ऐ वतन मेरे वतन' तक, मार्च में OTT पर आएंगी ये 5 दमदार फिल्में-वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखें ये फिल्म....




OTT Releases This Week :
नया भारत डेस्क : एंटरटेनमेंट के लिहाज से मार्च का महीना शानदार साबित होने वाला है. इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं. इस लिस्ट में इमरान हाशमी की ‘शोटाइम’, पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’, सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं, जिन्हें आप घर बैठे अलग-अलग OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हैं. (OTT Releases This Week)
शोटाइम
इमरान हाशमी स्टारर ‘शोटाइम’ 8 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इस वेब सीरीज को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. सीरीज की कहानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बेस्ड है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग इंडस्ट्री में पावर के पीछे भागते हैं. फैन्स इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसमें इमरान हाशमी के साथ मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, राजीव खंडेलवाल और केके मेनन जैसे स्टर्स शामिल हैं. (OTT Releases This Week)
मैं अटल हूं
इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ भी है. फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस पिक्चर को ऑडियंस का ठीक- ठाक रिस्पॉन्स मिला. अब ये फिल्म 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर आने वाली है. (OTT Releases This Week)
मामला लीगल है
‘मामला लीगल है’ 1 मार्च को नेटफ्लिक्स रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज में रवि किशन ने लीड रोल निभाया है. कोर्टरूम ड्रामा पर बनी इस सीरीज को राहुल पांडे ने डायरेक्ट किया है. रवि किशन के साथ इसमें अंजुम बत्रा, निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल और विजय राजोरिया लीड रोल्स में हैं. इसके टोटल 8 एपिसोड हैं. (OTT Releases This Week)
सनफ्लावर सीजन 2
सुनील ग्रोवर की ‘सनफ्लावर सीजन 2’ भी 1 मार्च को जी5 पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज को नवीन गुजराल ने डायरेक्ट किया है. इसमें सुनील ग्रोवर के साथ अदा शर्मा, मुकुल चड्ढा, आशीष विद्यार्थी, गिरीश कुलकर्णी, और रणवीर शौरी भी हैं. (OTT Releases This Week)
मर्डर मुबारक
इस लिस्ट में ‘मर्डर मुबारक’ का भी नाम शामिल है. इस फिल्म के नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिक्चर मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर होने वाली है. फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें सारा अली खान, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया, विजय वर्मा, संजय कपूर जैसे स्टार्स अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. (OTT Releases This Week)
ऐ वतन मेरे वतन
सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है. ये फिल्म साल 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सारा अली के साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी भी गेस्ट अपीयरेंस करने वाले हैं. अब हाल में ही रिलीज हुई कुछ फिल्मों और वेब सीरीज पर एक नजर डालते हैं. (OTT Releases This Week)