Richest Actors In Bollywood 2022: बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर एक्टर्स! जाने पहले नंबर पर कौन ?
Richest Actors In Bollywood 2022: 10 Richest Actors In Bollywood! Who's at number one? Richest Actors In Bollywood 2022: बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर एक्टर्स! जाने पहले नंबर पर कौन ?




Richest Actors In Bollywood 2022 :
बॉलीवुड के फिल्मो को भारत के लोग तो पसंद करते है ही, बॉलीवुड फिल्मो को दुनिया के अधिकतर हिस्सों में भी देखा जाता है, और भारत में तो पूछों ही मत, यहाँ बॉलीवुड को पसंद करने वाले लोग आपको हर घर में मिल जायेंगे। पर क्या आप जानते है की आपका पसंदीदा एक्टर हर एक फिल्म करने के लिए कितने रूपये चार्ज करता है और इन सभी बॉलीवुड एक्टर्स का कुल सम्पति कितना है। (Richest Actors In Bollywood)
जब बात सबसे अमीर बॉलीवुड एक्टर की आती है तो सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ खान का नाम आता है. आपने बिलकुल सही सोचा इंडियन सिनेमा में सबसे अमीर एक्टर शाहरुख़ खान ही हैं. आज हम आपको Forbes की Top 10 Richest Actors In Bollywood के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए देखते हैं किंग खान के बाद किस एक्टर के पास सबसे ज़्यादा दौलत है (Richest Actors In Bollywood)
बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट 2022
- #1. Shahrukh Khan Net Worth 2022 : 800 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 6,254 करोड़ रुपये
- #2. Amitabh Bachchan Net Worth 2022: 500 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 3,908 करोड़ रुपये
- #3. Akshay Kumar Net Worth 2022: 340 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपयो में क़रीब 2,658 करोड़ रुपए
- #4. Aamir Khan Net Worth 2022: 250 मिलियन डॉलर, भारतीय रुपयो में ये अमाउंट क़रीब 1,954 करोड़ रुपये
- #5. Aishwarya Rai Bachchan Net worth 2022: कुल संपत्ति 100 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 781 करोड़ रुपये
- #6. Priyanka Chopra Net Worth 2022: 50 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 390 करोड़ रुपये
- #7. Dipika Pdukone Net Worth 2022: 40 मिलियन डॉलर, भारतीय रुपयों में ये रकम क़रीब 312 करोड़ रुपये है.
- #8. Anushka Sharma Net Worth 2022: 36 मिलियन डॉलर यानि लगभग 281 करोड़ रुपये है.
- #9. Ranveer Singh Net Worth 2022: 35 मिलियन डॉलर, इंडियन करेंसी में 273 करोड़ रुपये
- #10. Kareena Kapoor Net worth 2022: 16 मिलियन डॉलर है. जो भारतीय रुपयों में लगभग 125 करोड़ रुपये है (Richest Actors In Bollywood)