Aashiqui 3 Actress: आशिकी 3 में हुई साउथ एक्ट्रेस की एंट्री! कार्तिक आर्यन संग रोमांस फरमाएंगी...
Aashiqui 3 Actress: Entry of South actress in Aashiqui 3! Will romance with Karthik Aryan... Aashiqui 3 Actress: आशिकी 3 में हुई साउथ एक्ट्रेस की एंट्री! कार्तिक आर्यन संग रोमांस फरमाएंगी...




Aashiqui 3 Actress:
नया भारत डेस्क : यह तो आप सभी जानते हैं कि पहली वाली आशिक़ी मूवी साल सुनना भर में रिलीज़ हुई थी क़रीब 35 साल पहले महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म की कहानी से लेकर गाने तक आज भी काफ़ी ज़्यादा फ़ेमस है, इसके बाद साल 2013 में मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी आशिक़ी 2 को रिलीज़ किया गया था, यह फ़िल्म भी दर्शकों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आयी थी अब आशिक़ी 3 की तैयारी चल रही है, कार्तिक आर्यन जिसके लिए फ़ाइनल हो चुके हैं हीरोइन की तलाश भी जारी है जो कि अब पूरी हो गई है ख़बर है कि कार्तिक आर्यन स्क्रीन पर साउथ एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे। (Aashiqui 3 Actress)
आपको बता दें क्योंकि मेकर्स ने यह तो पहले ही साफ़ कर दिया था कि आशिक़ी 3 में दर्शकों को नया चेहरा चाहिए इसलिए फ़िल्म के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश की थी, आप कहा यह भी जा रहा है कि साउथ एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा का नाम फ़िल्म के लिए फ़ाइनल हो गया है वैसे तो आकांक्षा शर्मा साउथ एक्ट्रेस है, उन्होंने मुख्य रूप से कन्नड़ फ़िल्मों में काम किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो टाइगर श्रॉफ़ के साथ म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आ चुकी है। (Aashiqui 3 Actress)
जी हाँ आपको बता दें कि उन्हें हिंदी म्यूज़िक वीडियो के समूह और डिस्को डांसर 2,0 पंक्तियों में देखा गया था, इसके साथ ही कई विज्ञापनों में भी वह नज़र आ चुकी हैं, उनका जन्म हरियाणा में हुआ था, और उन्होंने पढ़ाई लिखाई मुंबई में की थी कार्तिक आर्यन की अन्य फ़िल्मों की बात करें तो उन्हें सत्य प्रेम की कथा में कियारा आडवाणी के संग देखा गया था उनके पास चंदू चैम्पियन भी हैं जो साल 2024 में रिलीज़ होगी। (Aashiqui 3 Actress)