Urfi Javed Video Viral: उर्फी जावेद के पीरियड के फर्स्ट डे पर पूछा गया सवाल, पीरियड्स के पहले दिन Urfi Javed ने पब्लिकली की ऐसी हरकत…देखें वीडियो…
Urfi Javed Video Viral: Urfi Javed did such an act in public on the first day of periods, said - people of old thinking! Urfi Javed Video Viral: पीरियड्स के पहले दिन Urfi Javed ने पब्लिकली की ऐसी हरकत, बोलीं- पुरानी सोच के लोग!




Urfi Javed Video Viral :
उर्फी जावेद का नाम और उनके हर दिन के अतरंगी अंदाज़ की तस्वीरें सोशल मीडिया (Urfi Javed Instagram) पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई ही रहती है।
वहीं अब ऊर्फी जावेद ने मीडिया के कैमरे के सामने पब्लिक प्लेस पर कुछ ऐसी हरकतें की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उर्फी जावेद एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज से कुछ ऐसा कहती नजर आई है, जिसे उनके तमाम फैंस काफी पसंद है। (Urfi Javed Viral)
उर्फी की तबीयत खराब
दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया। इस दौरान उर्फी के डल चेहरे को लेकर जब पपराजी ने उनसे उनकी तबीयत पूछी, तो उर्फी में बेबाक अंदाज के साथ बताया कि उनके पीरियड्स चल रहे हैं और आज उनका पहला दिन है। (Urfi Javed Viral)
लोगों को छूकर बोलीं- पुरानी सोच
इतना ही नहीं इस दौरान उर्फी पीरियड्स से जुड़े टैबू को लेकर भी रिएक्ट करती दिखाई दीं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी किसी को छूती हैं और कहती हैं लो छू लिया।
इतना ही नहीं उर्फी फिर ऐसी सोच वाले लोगों को काफी पुराना बताती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और तमाम फैंस उनके इस बेबाक अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। (Urfi Javed Viral)
उर्फी जावेद का लुक
शुक्रवार को उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जहां सफेद सूट पर कढ़ाईदार नीला दुपट्टा ओढ़े उर्फी कमाल लगीं। यूं तो उर्फी काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं,
लेकिन जब भी ये हसीना ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं तो बेहद खूबसूरत लगती हैं और इस बार वही हुआ और वो इंडियन अटायर में हर किसी के दिल को भा गईं। (Urfi Javed Viral)
उर्फी ने बेले खूब पापड़
उर्फी जावेद आज जिस मुकाम पर हैं उस तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है। जब उर्फी 17 साल की थीं तभी उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था।
जिसके बाद उन्होंने बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने से लेकर कॉल सेंटर तक में काम किया और फिर वो मुंबई आ गईं। जिसके बाद भी उनके असली स्ट्रगल का दौर शुरू हुआ। उन्हें सीरियल तो मिले लेकिन उनमें काफी छोटे मोटे रोल में ही उर्फी नजर आईं। इसके बाद उनकी किस्मत खोली बिग बॉस ओटीटी ने। (Urfi Javed Viral)