South Upcoming Movie : फिर से बजने वाला है साउथ मूवी का डंका, भौकाल मचाने आने वाली है ये कई धमाकेदार फिल्में, यहाँ देखें लिस्ट...
South Upcoming Movie: South Movie is about to strike again, these many explosive films are going to create havoc, see the list here... South Upcoming Movie : फिर से बजने वाला है साउथ मूवी का डंका, भौकाल मचाने आने वाली है ये कई धमाकेदार फिल्में, यहाँ देखें लिस्ट...




South Upcoming Movie :
नया भारत डेस्क : अब नया साल शुरू हो चुका है. कई फिल्में आ चुकी हैं. खास बात ये है कि, इस साल की शुरुआत में साउथ ने बाजी मारी है. वो भी बस 25 करोड़ के बजट वाली फिल्म से. जो साल 2024 की पहली 300 करोड़ कमाने वाली पिक्चर बन गई. इस साल साउथ इंडस्ट्री खूब भौकाल काटेगी ये तो पहले ही कह गया था. लेकिन इसकी अभी बस शुरुआत है. जान लीजिए हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. (South Upcoming Movie)
हर साल की तरह इस साल भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. कुछ बॉलीवुड कमाएगा, तो कुछ फिल्मों से साउथ धमाल मचाएगा. लेकिन हर कोई जानता है इस साल पलड़ा साउथ का भारी है. साल 2024 में वो पिक्चर रिलीज हो रही हैं, जिसका इंतजार फैन्स काफी वक्त से कर रहे हैं. ऐसा सिर्फ साउथ बेल्ट में नहीं है. नॉर्थ बेल्ट पर भी इन साउथ पिक्चरों को पहले खूब प्यार मिला है. इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा. कौन सी हैं वो फिल्में जो इस साल बॉलीवुड का भट्टा बिठा देंगी. (South Upcoming Movie)
1. पुष्पा 2: द रूल
शुरुआत अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ के अलावा किसी से नहीं हो सकती. ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझी क्या, फायर है मैं… इस डायलॉग को कैसे भुलाया जा सकता है. ये पिक्चर 2021 में आई थी. लेकिन देखते ही देखते दुनियाभर में इतनी बड़ी बन गई कि सभी के दिल में पुष्पा’राज’ हो गया. दुनियाभर से फिल्म ने झामफाड़ कमाई की. काफी वक्त तक इसका लोगों के बीच क्रेज बना रहा. अब कुछ दिन हुए ही थे कि सीक्वल का ऐलान हो गया. पहले टाइटल ‘पुष्पा 2: द रूल’ आया. फिर आया धांसू पोस्टर और आखिर में रिलीज डेट. पिक्चर की शूटिंग चल रही है. (South Upcoming Movie)
लेकिन बीते कुछ वक्त से इसके अलग-अलग अपडेट्स फैन्स की बेकरारी को बढ़ा रहे हैं. 15 अगस्त, 2024 को फिल्म रिलीज होने जा रही है. लेकिन टेंशन वाली बात ये है कि, अबतक शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है. खैर, इस पिक्चर पर बहुत सारी चीजें टिकी हैं. जिसमें साउथ इंडस्ट्री का 2024 रिपोर्ट कार्ड भी होगा. अगर ये पिक्चर पहले पार्ट से ज्यादा भौकाल काट गई, तो फिर बॉलीवुड फिल्में चाहकर भी कुछ नहीं कर सकेगी. क्योंकि इसी दिन अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने की भी खबरें हैं. (South Upcoming Movie)
2. कांतारा: चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ का प्रीक्वल, जिसको नाम दिया है- ‘कांतारा: चैप्टर 1’. पहला पार्ट 30 सितंबर 2022 को आया था. एक ऐसी लोककथा, जिसे देखने के बाद मैं सन्न रह गई. ऐसा एक भी मोमेंट पिक्चर में नहीं था, जो मुझे खाली महसूस हुआ हो. इसकी वजह है ऋषभ शेट्टी. जिनकी परफॉर्मेंस ने एक नया एक्सपीरियंस तो दिया ही, लेकिन जैसे कहानी लिखी गई, वो अद्भुत है. प्रीक्वल का ऐलान काफी वक्त पहले ही हो चुका है. एक पोस्टर आया, जिसमें एक्टर का ऐसा अंदाज दिख गया, जो सांसों को धीमा कर दें और उत्सुकता हो बढ़ा दे. (South Upcoming Movie)
खैर, इसपर अभी काम चल रहा है. लेकिन इसी साल पिक्चर रिलीज हो जाएगी. बीते दिनों तेलुगु360 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आईं थी. इसके मुताबिक, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को क्रिसमस वाले वीकेंड में रिलीज करने की बातें चल रही है. अगर ऐसा होता है, तो उस वक्त आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को लाने की तैयारी भी है. क्लैश होगा और नुकसान भी. (South Upcoming Movie)
3. देवरा
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ आ रही है. पिक्चर में आपको बॉलीवुड सितारे भी दिखेंगे. जान्हवी कपूर और सैफ अली खान. अबतक सिर्फ एक टीजर आया. जो काफी दमदार है. बड़े-बड़े जहाज, सामान के कंटेनर और देखते ही देखते समंदर ही लाल हो जाता है. यानी कुछ तो कमाल चीज बनाई गई है. अबतक तो सब कड़क लग रहा है. लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक को काफी सही ढंग से सेट किया गया है. (South Upcoming Movie)
पिक्चर को कोरताला शिवा बना रहे हैं. जबकि, शाहरुख खान की ‘जवान’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ का म्यूजिक कंपोज करने वाले ने इसमें भी म्यूजिक दिया है. जो अनिरुद्ध रविचंदर हैं. ऐसा पता लगा है कि, ‘देवरा’, दो अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज होगी. जबकि पहला पार्ट 5 अप्रैल, 2024 को आ रहा है. जो कई बॉलीवुड फिल्मों का खेल बिगाड़ेगी. (South Upcoming Movie)
4. तंगलान
अब आते हैं पा. रंजीत के निर्देशन में बन रही पिक्चर ‘तंगलान’ पर. फिल्म में चियां विक्रम मुख्य भूमिका में हैं. पिक्चर की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. कर्नाटक के कोलार जिले की कहानी है. जहां एक सोने की खदान है. यहां काम करने वाले मजदूरों के इर्द गिर्द घूमती कहानी आपको दिखेगी. इसका टीजर बीते दिनों आया था. इस पिक्चर में हिंसा भरकर भरकर देखने को मिलने वाली है. जहां भी नजर घुमाएं, बस खून ही खून दिखता है. ऐसा कहा जा रहा था कि, पिक्चर 26 जनवरी 2024 को आएगी, लेकिन तब रिलीज नहीं हुई. अब पता लगा है कि, फिल्म अप्रैल में आएगी. (South Upcoming Movie)
5. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
अब बात थलपति विजय की करते है जो फिल्में छोड़ने वाले हैं. वजह है- राजनीति. हाल ही में उन्होंने अपनी पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च की थी. अभी वो अपनी ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की शूटिंग में बिजी हैं. ये उनके करियर की सेकंड लास्ट पिक्चर होगी. इसके बाद वो एक और फिल्म करेंगे, जो ‘थलपति 69’ होगी. इसका बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है. खैर, ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में विजय डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म बताई जा रही है, जो टाइम ट्रैवलिंग को लेकर होगी. ये पिक्चर इसी साल आएगी. लेकिन साल के आखिर तक. (South Upcoming Movie)