Marriage Laughing video : दुल्हन के घर पहुंचने वाली थी बारात, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप भी हंसने पड़ेंगे...

Marriage Laughing video: The procession was about to reach the bride's house, then something happened that you too will have to laugh. Marriage Laughing video : दुल्हन के घर पहुंचने वाली थी बारात, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप भी हंसने पड़ेंगे...

Marriage Laughing video : दुल्हन के घर पहुंचने वाली थी बारात, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप भी  हंसने पड़ेंगे...
Marriage Laughing video : दुल्हन के घर पहुंचने वाली थी बारात, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप भी हंसने पड़ेंगे...

Marriage Laughing video :

 

आए दिन किसी न किसी के शादी का वीडियो जरूर आपके सामने आया होगा। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए अगल-अलग चीजें करते रहते हैं। यह अक्सर देखा जाता है कि शादी वाले घर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटना हो जाती है, जिससे कुछ पल के लिए मजा किरकिरा हो जाता है। चाहे रिश्तेदारों के बीच नोंक-झोंक या फिर दूल्हा-दुल्हन का रूठना-मनाना हो। जिसे देखकर आपको कभी हैरानी होती होगी तो कभी आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते होंगे। अभी फिर से एक शादी से जुड़ा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। जोकि लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। आए दिन किसी न किसी के शादी का वीडियो जरूर आपके सामने आया होगा। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए अगल-अलग चीजें करते रहते हैं। (Marriage Laughing video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात दुल्हन के द्वार जा रही होती है। दूल्हा घोड़ी पर बैठा है और बाराती साथ-साथ चल रहे हैं। घोड़ी से चंद कदम आगे कुछ लोग ढोल बजा रहे हैं। हालांकि इसी बीच निगाहें एक चाचाजी की तरफ जाती हैं जो खूब जोश से ड्रम बजा रहे हैं। मगर तभी जो कुछ हुआ देखने लायक है। दरअसल खूब स्टाइल से ड्रम बजा रहे चाचाजी के हाथ से छड़ी निकलकर दूर जा गिरी। फ्रेम में अब उनका और बाराती का रिएक्शन देखने लायक है। (Marriage Laughing video)

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by memes | comedy (@ghantaa)

 

 

 

इस वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और कैप्शन दिया गया है, 'किसी को क्या ही पता चलेगा।'साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर लाइक, कमेंट और शेयर करते देखे जा रहे हैं। अभी तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। (Marriage Laughing video)