children running on tracks: रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे ही भागने लगे दो बच्चे, जमकर हो रहा विडियो वायरल...

: Two children running on the railway track in front of the moving train children running on tracks: रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे ही भागने लगे दो बच्चे, जमकर हो रहा विडियो वायरल...

children running on tracks: रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे ही भागने लगे दो बच्चे, जमकर हो रहा विडियो वायरल...
children running on tracks: रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे ही भागने लगे दो बच्चे, जमकर हो रहा विडियो वायरल...

Children running on tracks:

 

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक नजारे देखने को मिलते हैं, जो काफी हैरानी में डाल देते हैं। बता दें, कनाडा की परिवहन कंपनी मेट्रोलिनक्स की ट्रेन के सामने दो अनजान बच्चों को ट्रैक पर आगे की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। वे लोकोमोटिव की ओर पीठ करके पटरियों के किनारे दौड़ते हुए दिखाई दिए हैं। एक तीसरा बच्चा भी ट्रेन से दूर बगल की पटरी पर खड़ा दिखाई देता है। जिन बच्चों को हम दौड़ते हुए देख सकते हैं, उनमें से एक ने वीडियो में हल्के नीले रंग की शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं। (Children running on tracks)

वीडियो ट्रेन के अंदर से शूट किया गया है और लोकोमोटिव को लड़के की तरफ जाते देखा जा सकता है। वह बच्चा दो पटरियों के बीच भागता हुआ दिखाई दिया है। अभी फिर से एक वीडियो सामने आया जिसे देख लोग चौंके हुए हैं। वीडियो में एक दो बच्चे ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, जिस ट्रैक पर वह भाग रहे होते हैं, उसी ट्रैक पर सामने से ट्रेन आ रही होती है। ये वीडियो वायरल होते ही चर्चा में आ गई है। (Children running on tracks)

वहीं दूसरा बच्चा जो सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर ट्रैक पर दौड़ रहा है, उसे शुरू में अपने दोस्त के साथ पटरियों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है, लेकिन फिर जैसे ही ट्रेन करीब आई तो उसने ट्रैक से उतरने का फैसला किया। बच्चा ट्रेन की चपेट में आने से महज एक इंच दूर था। फिलहाल, वह किसी भी तरीके से ट्रैक से बाहर चला जाता है और अपनी जान बचा लेता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सही समय पर ट्रैक से बाहर जाने की वजह से उसकी जान बच गई। (Children running on tracks)

इस वीडियो पर अभी तक  20,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने जान जोखिम में डालकर ऐसे स्टंट करने वाले बच्चों में जागरूकता की कमी पर कमेंट्स किया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि शहरों में रेल सेवाओं में गार्ड रेल होनी चाहिए ताकि व्यक्तियों को पटरियों पर चलने से रोकने के साथ-साथ यात्री पुलों को पार करने में सुविधा हो। वीडियो 20 मई का है और इसमें बच्चों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का जिक्र नहीं किया गया है। (Children running on tracks)