Ayodhya Ram Mandir : बड़ी खबर! अयोध्या राम मंदिर में नए पुजारियों की भर्ती, आवेदन के लिए बचे है चंद दिन, यहाँ से करें अप्लाई...
Ayodhya Ram Temple: Big news! Recruitment of new priests in Ayodhya Ram temple, only a few days are left to apply, apply from here... Ayodhya Ram Mandir : बड़ी खबर! अयोध्या राम मंदिर में नए पुजारियों की भर्ती, आवेदन के लिए बचे है चंद दिन, यहाँ से करें अप्लाई...




Ayodhya Ram Mandir :
नया भारत डेस्क : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नए अर्चकों यानी पुजारियों की नियुक्ति करने का फैसला किया है. इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त है. चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद उन्हें प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी. (Ayodhya Ram Mandir)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा है. इससे पहले ट्रस्ट की तरफ से भगवान रामलला के दैनिक श्रृंगार पूजन और भोग की व्यवस्था के लिए ने अर्चकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (Ayodhya Ram Mandir)
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर हैं. अहम बात है कि अयोध्या क्षेत्र के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अर्चकों का चयन किया जाएगा. इसके बाद उन्हें छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को 2000 रुपए पार्टी माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. (Ayodhya Ram Mandir)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक आवेदकों की उम्र 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आवेदक ने छह माह की श्री रामनन्दनीय दीक्षा ली हो और गुरकुल शिक्षा पद्धति से पढ़ाई की हो. ट्रेनिंग के दौरान अर्चकों को रहने खाने की भी व्यस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट अर्चकों की तैनाती राम मंदिर में की जाएगी. (Ayodhya Ram Mandir)