Vastu Tips : आप भी रखते है पर्स! तो जान लीजिये आपके लिए कौन सा रंग है शुभ, पैसो से जुड़ी समस्या होती है दूर...
Vastu Tips: You also keep a purse! So know which color is auspicious for you, money related problems go away... Vastu Tips : आप भी रखते है पर्स! तो जान लीजिये आपके लिए कौन सा रंग है शुभ, पैसो से जुड़ी समस्या होती है दूर...




Vastu Tips :
नया भारत डेस्क : पर्स पैसे और सामान को सुरक्षित रखने का लिए सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में इसको लेकर कुछ रंग बताए गए हैं जो जातकों के लिए शुभ माने जाते हैं. अगर उन रंगों के पर्स जातक इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिलता है. (Vastu Tips)
यह फायदा धन से लेकर अन्य चीजों में देखने को मिलता है. वैसे तो आजतक लोग अपने पसंदीदा रंगों के हिसाब से पर्स खरीदना पसंद करते हैं लेकिन वो शुभ साबित नहीं होते. अधिकतर जातकों के पास काल, नीला, ग्रे और ब्राउन रंग का पर्स अब तक आपने देखा होगा. लेकिन अगर वास्तु के अनुसार जातक अपने पर कुछ खास रंगों के पर्स रखते हैं तो उन्हें काफी ज्यादा लाभ मिलता है. (Vastu Tips)
आज हम आपको कुछ शुभ रंगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी वस्तु के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. वह रंग आपको काफी ज्यादा फायदा पहुंचाएंगे. अगर आप वास्तु के हिसाब से पर्स का रंग चुनते हैं तो धन आपके पास खींचा चला आएगा. वहीं आपको किसी से कर्ज भी नहीं लेना पड़ेगा, आप उल्टा दूसरों को उधार देने पर सक्षम रहेंगे. चलिए जानते हैं वास्तु हिसाब से किन रंगों का पर्स जातकों को अपने पास रखना चाहिए. (Vastu Tips)
शुभ रंग
वास्तु के हिसाब से अगर पर्स शुभ रंग का खरीदा जाए तो जातकों को अपार धन की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं शुभ रंग व्यक्ति के लिए लकी साबित होता है और जीवन की तमाम समस्या भी दूर करता है. रंगों का व्यक्ति के जीवन में खास महत्व माना जाता है. (Vastu Tips)
लाल रंग
जातक अगर अपने पास लाल रंग का पर्स रखता है तो ये उसके लिए शुभ साबित होता है. इस रंग को शक्ति, साहस और जुनून का प्रतीक माना जाता है. ये रंग धन को अपनी ओर आकर्षित करता है. (Vastu Tips)
नीले रंग
नीले रंग का पर्स भी अपने पास रखना अच्छा माना जाता है. इस रंग को विश्वास और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. ये रंग काम के प्रति आपका विश्वास बढ़ाने में मदद करता है.
हरा रंग
हरा रंग वास्तु के हिसाब से शुभ माना जाता है. इस रंग को जीवन, प्रचुरता, मिट्टी और समृद्धि से संबंध का प्रतीक है. ये आर्थिक तंगी को दूर करने में मदद करता है. साथ ही धन को आकर्षित करता है. (Vastu Tips)
काला रंग
काले रंग का पर्स पास रखना सफलता दिलाने में मदद करता है. ये समृद्धि, धन और करियर के अवसरों का प्रतीक माना जाता है. इस रंग के इस्तेमाल से जातक का जीवन खुशहाल बना रहता है. (Vastu Tips)