Noida News : इंसानियत हुई तार-तार! महज 3,100 रुपये के लिए सब्जी वाले को किया निर्वस्त्र, फिर बाज़ार में घुमाया...

Noida News: Humanity torn to pieces! Vegetable vendor stripped naked for just Rs 3,100, then paraded around in the market... Noida News : इंसानियत हुई तार-तार! महज 3,100 रुपये के लिए सब्जी वाले को किया निर्वस्त्र, फिर बाज़ार में घुमाया...

Noida News : इंसानियत हुई तार-तार! महज 3,100 रुपये के लिए सब्जी वाले को किया निर्वस्त्र, फिर बाज़ार में घुमाया...
Noida News : इंसानियत हुई तार-तार! महज 3,100 रुपये के लिए सब्जी वाले को किया निर्वस्त्र, फिर बाज़ार में घुमाया...

Noida News :

 

नया भारत डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक सब्जी विक्रेता को पूरा नंगा करके बाजार में सरेआम घुमाया जा रहा है और दूसरी तरफ उसकी वीडियो भी बनाई जा रही थी। पीड़िता शख्स पर लहसुन के 3,100 रुपए बकाया था। बकाया न चुकाने पर मंडी में ही कुछ लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उसको नंगा कर पूरे बाजार में घुमाया। वीडियो वायरल होने के बाद सब्जी विक्रेता की पिटाई करने और उसे बाजार में नग्न घुमाने के आरोप में एक ‘आढ़ती’ (कमीशन एजेंट) सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (Noida News)

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। वायरल वीडियो में 35 वर्षीय लहसुन विक्रेता को भरे बाजार में कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अतिरिक्त डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) राजीव दीक्षित के अनुसार, सब्जी विक्रेता ने काम के लिए लगभग एक महीने पहले 5,600 रुपये का कर्ज लिया था। उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पास लहसुन की गाड़ी है। वह सेक्टर 88 में फल और सब्जियों के बाजार में काम करता है। (Noida News)

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले विक्रेता ने अपनी शिकायत में कहा कि सोमवार को वह 5,600 रुपये में से 2,500 रुपये चुकाने गया। इस दौरान कमीशन एजेंट से अनुरोध किया कि वह बाकी के 3,100 रुपये जल्द ही चुका देगा। हालांकि, कमीशन एजेंट ने अपने अकाउंटेंट और दो मजदूरों को दुकान पर बुलाया। विक्रेता ने कहा कि उन्होंने मुझे दुकान के अंदर पकड़ लिया और लाठियों से मारने लगे। फिर गालियां देते हुए मेरे कपड़े उतार दिए। (Noida News)

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें कथित तौर पर विक्रेता को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया जा रहा था। बाद में उस नग्न व्यक्ति को दुकान से बाहर खुले एरिया में सरेआम बिना कपड़ों के भेज दिया गया। अतिरिक्त डीसीपी दीक्षित ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। (Noida News)

अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी सुंदर सिंह और उसके सहयोगी भगनदास सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दीक्षित ने कहा, “फरार लोगों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।” भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323, 342, 357, 504, 506 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ई के तहत FIR दर्ज की गई है। (Noida News)