Viral Breast Milk Coffee: यहां पर महिलाओं के दूध से बनी मिल रही कॉफी, कंपनी ने विज्ञापन जारी कर ग्राहकों को लुभाया, वीडियो देख सोशल मीडिया पर भड़के लोग...

Viral Breast Milk Coffee: Coffee made from women's milk is available here, the company enticed customers by issuing advertisements, people got angry on social media after watching the video... Viral Breast Milk Coffee: यहां पर महिलाओं के दूध से बनी मिल रही कॉफी, कंपनी ने विज्ञापन जारी कर ग्राहकों को लुभाया, वीडियो देख सोशल मीडिया पर भड़के लोग...

Viral Breast Milk Coffee: यहां पर महिलाओं के दूध से बनी मिल रही कॉफी, कंपनी ने विज्ञापन जारी कर ग्राहकों को लुभाया, वीडियो देख सोशल मीडिया पर भड़के लोग...
Viral Breast Milk Coffee: यहां पर महिलाओं के दूध से बनी मिल रही कॉफी, कंपनी ने विज्ञापन जारी कर ग्राहकों को लुभाया, वीडियो देख सोशल मीडिया पर भड़के लोग...

coffee made from women's milk:

 

नया भारत डेस्क : आपने अक्सर डॉक्टरों को कहते सुना होगा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध बहुत फायदेमंद होता है। दुनियाभर में कॉफी पीने के शौकीन लोगों के लिए बिजनेसमैन अलग-अलग वेरायटी की कॉफी की दुकान खोल रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे ब्रांड भी हैं, जो अपने खास तरह की कॉफी के लिए फेमस हैं। लेकिन इस बीच कॉफी बेचने वाली एक कंपनी ने ऐसी वेरायटी की कॉफी बेचने का विज्ञापन दे दिया है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। उस कैफे ने अपने विज्ञापन में अपने ग्राहकों से वादा किया कि कैफे में ब्रेस्ट मिल्क से बनी हुई कॉफी पिलाई जाएगी। (coffee made from women's milk)

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैफे का नाम कॉफी स्माइल कैफे है और यह रूस के पर्म शहर में मौजूद है। इस पूरे मामले पर हाल ही में तब हड़कंप मचा जब इस कैफे ने कथित तौर पर एक विज्ञापन जारी किया। इस विज्ञापन में ब्रेस्ट मिल्क से बनी हुई कॉफी के फायदे बताए गए और एक महिला का संदेश जारी किया गया। इस महिला ने बताया कि कामकाजी होने के नाते वह अपने बच्चे को समय नहीं दे पाती और उसका ब्रेस्ट मिल्क यूज में नहीं हो पाता है। (coffee made from women's milk)

इसलिए उसने सोचा कि इसका सही उपयोग किया जाए. उसने बताया कि वह एक हेयर स्टाइलिस्ट है और उसे काम पर जाना पड़ता है। इन सबके बीच वह अपने ब्रेस्ट मिल्क को अच्छी कीमत पर बाजार में बेच देती है। इसके साथ ही वह अपने पति के लिए कॉफी भी बनाती है। कैफे ने यह भी बताया कि उनके यहां ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी बहुत ही स्वादिष्ट और फायदेमंद है। जैसे ही यह विज्ञापन सामने आया लोग भड़क गए। (coffee made from women's milk)

हैरानी की बात यह है कि इस कैफे ने विज्ञापन के कई पोस्टर शहर के होल्डिंग्स में भी लगा दी। जब लोगों ने देश की फूड सेफ्टी अथॉरिटी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की तो मामला और भी बढ़ गया। इसके बाद इस कैफे सीरीज के मालिक को बयान जारी करना पड़ा। कैफे के मालिक मैक्सिम ने बताया कि वे ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं बना रहे हैं। (coffee made from women's milk)