Mystery of The Fire Pit : भगवान शिव के इस मंदिर में वर्षो से जल रही ज्वाला, वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके आजतक पता...

Mystery of The Fire Pit: The flame burning in this temple of Lord Shiva for years, even scientists could not find out till date... Mystery of The Fire Pit : भगवान शिव के इस मंदिर में वर्षो से जल रही ज्वाला, वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके आजतक पता...

Mystery of The Fire Pit :  भगवान शिव के इस मंदिर में वर्षो से जल रही ज्वाला, वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके आजतक पता...
Mystery of The Fire Pit : भगवान शिव के इस मंदिर में वर्षो से जल रही ज्वाला, वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके आजतक पता...

Mystery of The Fire Pit : 

 

नया भारत डेस्क : पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर है. इन देशों में स्थित कई मंदिर तो इतने चमत्कारिक हैं कि वैज्ञानिक भी आज तक इनका रहस्य सुलझा नहीं पाए हैं. बांग्लादेश में ऐसा ही एक प्राचीन शिव मंदिर अपने चमत्कार के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. (Mystery of The Fire Pit)

 

इस भगवान शिव के मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन और पूजा करने के लिए आते हैं. इसकी एक वजह मंदिर के प्रति लोगों की आस्था है और दूसरा यहां की जलती ज्वाला. इस चामात्कारिक मंदिर का नाम अग्निकुंड महादेव मंदिर है. (Mystery of The Fire Pit)

दुनिया में अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध यह महादेव मंदिर बाग्लादेश के चिट्टागांव में स्थित है. यह मंदिर दुनिया के लिए आश्चर्य का केंद्र है. कहा जाता है यहां मंदिर में मौजूद अग्निकुंड में आग की ज्वाला सालों से जलती चली आ रही है. आज तक इसे कोई बुझा नहीं सका है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक कोई भी पुरातत्वविद इस आग के स्रोत की खोज नहीं कर पाया है. (Mystery of The Fire Pit)