Traffic Rules: बड़ी खबर! प्रदेश में अब हेलमेट को लेकर बदल गये नये नियम, बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट अनिवार्य, वरना इतना भरना होगा जुर्माना...
Traffic Rules: Big news! Now the new rules regarding helmet have changed in the state, helmet is mandatory for the person sitting behind on the bike, otherwise he will have to pay this much fine...




Traffic Rules :
नया भारत डेस्क : ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपके पास बाइक या स्कूटी और एक ही हेलमेट है तो दूसरा खरीद लीजिए। वरना जुर्माने से आपकी जेब खासी हल्की हो सकती है। क्योंकि रोड एक्सीडेंट्स में बढ़ रही मौतों की संख्या को देखते हुए शासन ने टू व्हीलर्स में पीछे बैठने वालों की सुरक्षा के लिए बड़ा निर्णय लिया है। दो पहिया वाहन चलाने वाले के साथ अब उसके पीछे बैठने वाले का भी हेलमेट लगाना कम्प्लसरी कर दिया गया है। यह नियम 15 जून से पूरे प्रदेश में लागू होने जा रहा है। (Traffic Rules)
ऐसा न करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी। शासन के जारी किए आदेशानुसार ट्रैफिक पुलिस नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। बिना हेलमेट पकड़ने जाने पर 300 रूपए जुर्माना लगेगा और बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठने पर 500 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने के साथ ही बाइक चालक का होगा लाइसेंस कैंसिल किया जाएगा। (Traffic Rules)