Indian Railways : रेलमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा! अब जनरल डिब्बे में सफर करने वालों को मिलेगा ये सामान, खबर जान ख़ुशी से झूम उठेंगे आप...
Indian Railways: Railway Minister gave a big gift! Now those traveling in general compartment will get this stuff, you will be happy knowing the news... Indian Railways : रेलमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा! अब जनरल डिब्बे में सफर करने वालों को मिलेगा ये सामान, खबर जान ख़ुशी से झूम उठेंगे आप...




Indian Railways :
नया भारत डेस्क : अब ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की मौज होने वाली है. उन्हें खाने-पीने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही जनरल कोच के सामने ‘इकोनॉमी मील’ (Economy Meals) स्टॉल लगाए जाएंगे. इन स्टॉल्स पर बेहद किफायती कीमत पर खाने-पीने की सुविधा मिलेगी. इतना किफायती कि मात्र 20 रुपये में खाना मिल जाएगा और 3 रुपये में पीने का पानी. भोजन में पूड़ी, सब्जी और आचार शामिल होगा. (Indian Railways)
मिलेगा सस्ता खाना और पानी
आपको बता दें रेलवे ने यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया है. रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वालों को सस्ता खाना और पानी उपलब्ध कराने के बारे में निर्णय लिया है.
रेलवे बोर्ड ने दी ये जानकारी
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि भोजन परोसने वाले इन काउंटरों को प्लेटफॉर्म पर उस जगह पर लगाया जाएगा जहां पर साधारण डिब्बे आते हैं, जिससे जनरल डिब्बे वाले यात्री खाने को आसानी से ले सकें.
2 तरह की श्रेणी में बांटा खाना
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, खाने को 2 श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें पहली श्रेणी में खाने की कीमत 20 रुपये रखी गई है, जिसमें यात्रियो को सूखे आलू और अचार के साथ में 7 पूरी भी मिलेंगी. इसके अलावा दूसरी श्रेणी वाले खाने में यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी कुलचे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा जैसे कई तरह के व्यंजन लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे. (Indian Railways)
बोतलबंद पानी भी मिलेगा
रेलवे बोर्ड ने आगे कहा है कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू करने का फैसला लिया गया है. रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर लगाए जाने वाले काउंटर के जरिए किफायती खाना और बोतलबंद पानी के प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं. (Indian Railways)
51 स्टेशनों पर होगा विस्तार
रेलवे ने बताया है कि इस सुविधा का प्रावधान अभी 6 महीने की अवधि के लिए किया जा रहा है. इसको अभी प्रयोग के आधार पर किया जा रहा है. बाद में इस व्यवस्था को 51 स्टेशनों पर लागू किया जाएगा. रेलवे ने कल से यानी 20 जुलाई से 13 स्टेशनों पर इस प्रयोग को शुरू किया है. इन काउंटर पर 200 मिलीलीटर के पेयजल के गिलास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. (Indian Railways)