Businessmans Daughter : लड़की ने प्यार के लिए छोड़ दी 2500 करोड़ की संपत्ति; कहा नून रोटी खाएंगे जिंदगी संग ही बिताएंगे, जान....

Businessman's Daughter: The girl left her property worth Rs 2500 crore for love; Said we will eat lunch and bread and spend our life together…. Businessmans Daughter : लड़की ने प्यार के लिए छोड़ दी 2500 करोड़ की संपत्ति; कहा नून रोटी खाएंगे जिंदगी संग ही बिताएंगे, जान...

Businessmans Daughter : लड़की ने प्यार के लिए छोड़ दी 2500 करोड़ की संपत्ति; कहा नून रोटी खाएंगे जिंदगी संग ही बिताएंगे, जान....
Businessmans Daughter : लड़की ने प्यार के लिए छोड़ दी 2500 करोड़ की संपत्ति; कहा नून रोटी खाएंगे जिंदगी संग ही बिताएंगे, जान....

Businessmans Daughter  :

 

नया भारत डेस्क : कुछ साल पहले बिहार में एक प्रेमी जोड़े ने दुनिया भर की आपत्तियों को खारिज कर दिया और यह कहते हुए साथ चलने का फैसला किया। अब मलेशिया के एक बिजनेसमैन की बेटी ने 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर प्यार को चुना है। इस लड़की के प्यार की चर्चा पूरी दुनिया में है। दरअसल, पूर्व मिस मलेशिया पॉलिना चाई और मशहूर बिजनेसमैन खुके पेंग की बेटी एंजेलिना फ्रांसिस ने अपनी 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर अपने प्रेमी से शादी कर ली है। (Businessmans Daughter)

एंजेलिना सिर्फ जेडेदिया से शादी करना चाहती थी। आपको बता दें कि जेद्दिया के पिता हू कॉर्स होटल के डायरेक्टर हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान जेडेदिया और एंजेलिना को प्यार हो गया। एंजेलिना के पिता ने उनकी सामाजिक स्थिति के कारण उनसे शादी करने से इनकार कर दिया। (Businessmans Daughter)

एंजेलिना इस बात पर राजी हो गईं और उन्होंने अपने प्यार को चुना। इन दोनों ने 2008 में शादी कर ली और तब से साथ रह रहे हैं। एंजेलिना के माता-पिता का भी बाद में तलाक हो गया। इसके बाद एंजेलिना ने कोर्ट में अपनी मां का पक्ष लिया. ऐसी स्थिति में वह स्वतः ही अपने पिता की संपत्ति से अलग हो गयी। मलेशियाई एंजेलिना ने अपने प्यार की खातिर जीवन की सुख-सुविधा और धन-दौलत तक को त्याग दिया। (Businessmans Daughter)