Post Office Saving Scheme: 1, 2 और 5 लाख रुपए की एफडी कराएगी कितना मुनाफा, कितने साल के डिपॉजिट में होगा तगड़ा फायदा, यहां जानें अलग-अलग अवधि की सुविधा...
Post Office Saving Scheme: How much profit will FD of Rs 1, 2 and 5 lakh give, for how many years of deposit will there be huge benefits, know here the facility of different tenures... Post Office Saving Scheme: 1, 2 और 5 लाख रुपए की एफडी कराएगी कितना मुनाफा, कितने साल के डिपॉजिट में होगा तगड़ा फायदा, यहां जानें अलग-अलग अवधि की सुविधा...




Post Office Saving Scheme :
नया भारत डेस्क : भारतीय डाक विभाग एक लाख रुपये की एफडी पर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। यह लाभ निवेशक को एफडी के मैच्योर होने पर मिलेगा। इस एफडी में निवेशक को खास सुविधा यह भी दी जा रही है कि वह एक साल, दो, तीन और पांच साल के लिए निवेश कर सकता है। (Post Office Saving Scheme)
कम अवधि से लेकर ज्यादा अवधि वाली एफडी की सुविधा (FD facility)अब डाक विभाग निवेशकों के लिए लेकर आया है। इसमें रिटर्न भी शानदार मिल रहा है। टाइम डिपोजिट (time deposit) अनुसार ब्याज की दर भी अलग-अलग हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में एक टाइम डिपोजिट स्कीम है जिसे आप एफडी स्कीम (FD scheme) भी कह सकते हैं। (Post Office Saving Scheme)
ये हैं साल अनुसार स्कीम की अवधि
पोस्ट ऑफिस कस्टमर को एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए टाइम डिपोजिट करने की सुविधा देता है। मौजूदा समय में इंडिया पोस्ट एक साल के लिए टाइम डिपोजिट पर 6.9 प्रतिशत, दो साल के लिए 7 प्रतिशत, तीन साल के लिए 7.1 प्रतिशत और पांच साल के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत ऑफर कर रहा है। ऐसे में अगर आप 1 लाख रुपये इन अलग-अलग अवधि में निवेश करना चाहते हैं तो रिटर्न को आसानी से समझा जा सकता है। (Post Office Saving Scheme)
1 साल के लिए टाइम डिपोजिट पर रिटर्न
अगर आप एक लाख रुपये एक साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम में निवेश करते हैं तो 6.9 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से ग्रो कैलकुलेटर के मुताबिक, आपको मेच्योरिटी पर कुल 1,07,081 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज की रकम के तौर पर आपको 7,081 रुपये में मिलेंगे। (Post Office Saving Scheme)
2 साल के लिए टाइम डिपोजिट पर रिटर्न
जब दो साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में एक लाख रुपये निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर के मुताबिक,7 प्रतिशत ब्याज दर के मुताबिक मेच्योरिटी पर आपको कुल 1,14,888 रुपये मिलेंगे। इस कुल रकम में ब्याज की रकम के तौर पर आपको 14,888 रुपये में मिलेंगे। (Post Office Saving Scheme)
3 साल के लिए टाइम डिपोजिट पर रिटर्न
3 साल वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट या एफडी स्कीम (FD scheme) में एक लाख रुपये निवेश करने पर 7.1 प्रतिशत ब्याज दर से मेच्योरिटी पर आपको कुल 1,23,508 रुपये मिलेंगे। इसमें रिटर्न या ब्याज के तौर पर आपको 23,508 रुपये मिलेंगे। (Post Office Saving Scheme)
5 साल के लिए टाइम डिपोजिट (time deposit) पर रिटर्न
5 साल के लिए इस सबसे लंबी अवधि वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में एक लाख रुपये आज निवेश करते हैं तो 7.5 प्रतिशत ब्याज की दर से ग्रो कुलेटर के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल 1,44,995 रुपये मिलेंगे। इसमें 44,995 रुपये आपको ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा। (Post Office Saving Scheme)