Super FD Plan: खुशखबरी! यह गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी मात्र 44 महीने की FD पर दे रही है तगड़ा ब्याज, यहाँ देखें डिटेल्स रेट...
Super FD Plan: Good news! This non-banking finance company is giving strong interest on FD for only 44 months, see details rate here... Super FD Plan: खुशखबरी! यह गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी मात्र 44 महीने की FD पर दे रही है तगड़ा ब्याज, यहाँ देखें डिटेल्स रेट...




Bajaj Finance Ltd 44 Months FD Rate :
नया भारत डेस्क : अगर आप अपनी जमा पूंजी को निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम चाहते हैं तो आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। पिछले 9 महीनों के दौरान आरबीआई ने महंगाई को काबू में करने के लिए लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा अधिकतर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने भी अपने एफडी रेट्स को बढ़ाया है।
बजाज फाइनेंस लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) है जो 44 महीने की स्पेशल एफडी ग्राहकों को ऑफर कर रही है। बजाज फाइनेंस 44 महीने की एफडी पर 8.10 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये नई दरें 20 जनवरी से लागू हो चुकी है। अन्य केटेगरी और टेन्योर वाली एफडी पर अधिकतम 7.85 फीदी का ब्याज दिया जा रहा है। (Super FD Plan)
बजाज फाइनेंस की 44 महीने की स्पेशल एफडी
बजाज फाइनेंस 44 महीने की स्पेशल एफडी पर 8.1 फीसदी का ब्याज दे रहा है। NBFC बजाज फाइनेंस ने हाल में अपनी इस एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बजाज फाइनेंस 15 महीने, 18 महीने, 22 महीने, 30 महीने, 39 महीने और 44 महीने की स्पेशल एफडी ग्राहकों को ऑफर कर रही है। यहां आपको बैंकों की तुलना में थोड़ा ज्यादा ब्याज मिल रहा है। (Super FD Plan)
सीनियर सिटीजन को मिलेंगी ये नई दरें
सीनियर सिटीजन को 12-23 महीने की FD पर 7.05% ब्याज मिल रहा है। 15 महीने की FD पर 7.20% ब्याज सीनियर सिटीजन को मिल रहा है। बजाज फाइनेंस ने RBI के ब्याज बढ़ाने के बाद अपनी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। कंपनी के साथ 4.25 ग्राहक एफडी के जरिये जुड़े हुए हैं। (Super FD Plan)
बजाज फाइनेंस की अन्य FD पर इतना मिल रहा है ब्याज
बजाज फाइनेंस 12 से 23 महीने की एफडी पर 6.80% ब्याज दे रहा है। साथ ही 15 महीने की स्पेशल FD पर 6.95% का ब्याज आम लोगों को ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस 39 महीने की FD भी दे रहा है। 39 महीने की एफड पर आम लोगों को 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसी 39 महीने की इस एफडी पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.85% का ब्याज मिल रहा है। (Super FD Plan)