CG- फरार बैंक मैनेजर गिरफ्तार: अपहरण कांड के मुख्य आरोपी से मिलकर ठेकेदार के नाम से निकाले 14 लाख के फर्जी लोन... महाराष्ट्र में छिपा था फरार बैंक मैनेजर... ऐसे पकड़ाया....

Chhattisgarh Crime, Absconding Bank Manager Arrested, Bilaspur

CG- फरार बैंक मैनेजर गिरफ्तार: अपहरण कांड के मुख्य आरोपी से मिलकर ठेकेदार के नाम से निकाले 14 लाख के फर्जी लोन... महाराष्ट्र में छिपा था फरार बैंक मैनेजर... ऐसे पकड़ाया....
CG- फरार बैंक मैनेजर गिरफ्तार: अपहरण कांड के मुख्य आरोपी से मिलकर ठेकेदार के नाम से निकाले 14 लाख के फर्जी लोन... महाराष्ट्र में छिपा था फरार बैंक मैनेजर... ऐसे पकड़ाया....

Chhattisgarh Crime, Absconding Bank Manager Arrested

Bilaspur: फरार बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है . बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का मामला है . मां बेटे का अपहरण करने वाले भू-माफिया के साथ मिलकर 14 लाख का फर्जी लोन निकालने का आरोपी बैंक मैनेजर घटना के बाद से महाराष्ट्र के मुंबई में रह रहा था . पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया . थाना कोटा के 420 के प्रकरण के फरार आरोपी सेंट्रल बैंक कोटा के पूर्व बैंक प्रबंधक मनीष तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है .

नाम आरोपी मनीष तिवारी पिता श्री हरिशंकर तिवारी उम्र 41 साल पता आकाश इंक्लेव वृंदावन योजना सेक्टर 6 लखनऊ थाना पीजीआई लखनऊ जिला लखनऊ हाल मुकाम स्वामी विवेकानंद रोड बोरीवली वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र है . उसलापुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी निवासी अजय सिंह पिता स्व. रामचंदर सिंह (45) रेलवे में ठेकेदार हैं . साल 2016 में वे घर बनाने के लिए जमीन खरीदना चाहते थे . इसी दौरान शुभम विहार निवासी कौशल सिंह ने गीतांजली सिटी के पास उन्हें जमीन दिखाई . 

जमीन पसंद आई तब पैसे कम पड़ गए . इस पर कौशल ने उसे कहा कि वह सेंट्रल बैंक कोटा से लोन दिलवा देगा . कौशल ने अजय का परिचय सेंट्रल बैंक के मैनेजर मनीष तिवारी से कराया . बैंक मैनेजर ने 22 लाख रुपए लोन मिलने के बारे में बताया और डॉक्यूमेंट लेकर कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराए . कुछ दिन बाद पता चला कि जिस जमीन का अजय सिंह ने सौदा किया था, वह विवादित है . इसलिए उन्होंने जमीन लेने से इनकार कर दिया .